पूजा खेडकर की ऑडी जब्त,मां के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी..

Mona Jha
By Mona Jha

IAS Pooja Khedkar Audi Car : महाराष्ट्र की एक महिला IAS इन दिनों खूब चर्चा में हैं।ये अधिकारी पुणे में तैनात ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर हैं। हालांकि, अब पूजा (Trainee IAS Pooja Khedkar ) को महाराष्ट्र के वाशिम में स्थानांतरित कर दिया गया है।इन पर आरोप है कि ये अपने पद का दुरुपयोग कर रहीं थी जिस वजह से पूजा का ट्रांसफर पुणे से वाशिम कर दिया गया है।

इतना ही नहीं ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त कर ली है। पूजा पुणे में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान लग्जरी कार पर अवैध तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमने के बाद विवादों में आई थीं। उनके दबंग रवैये और मनमानी की भी काफी चर्चा है।

Read more :Anant-Radhika Wedding: प्रेग्नेंट Deepika Padukone को देख ऐश्वर्या राय बच्चन ने लगाया गले

पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त

आपको बता दें कि ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुणे RTO ने गुरुवार (11 जुलाई) को MH-12/AR-7000 नंबर वाली इस ऑडी के मालिक, इंजीनियरिंग कंपनी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कंपनी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी पेश करने के लिए कहा गया था।

इस दौरान पुणे पुलिस ने बताया कि खेडकर परिवार के ड्राइवर ने पुणे के चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन के ट्रैफिक डिवीजन में कार जमा करवाई है। कार पर लगी लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र प्रशासन का स्टिकर हटा दिया गया है। पुलिस कार के डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। फिलहाल, कार पर जैमर और उसके चारों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Read more :फिर एक बार खेला करेंगे Nitish Kumar!मुलाकात की इस तस्वीर ने बढ़ाई BJP की टेंशन

मां के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर को लाइसेंसी पिस्टल के गलत इस्तेमाल को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में मनोरमा से पूछा है कि उनका पिस्टल लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए? उनसे 10 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।दरअसल, मनोरमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसानों को पिस्टल से धमकाती हुई नजर आ रही हैं। मामले को लेकर शनिवार (13 जुलाई) की सुबह पूजा की मां मनोरमा, पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिलीप महाराष्ट्र सरकार के रिटायर्ड अधिकारी हैं।

Read more :46 साल बाद आज खुलेगा जगन्‍नाथ मंदिर का रत्‍न भंडार, जानें किताना है खजाना?

विवाद के बीच ट्रांसफर

पूजा खेडकर का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है, क्योंकि वह एक सिविल सेवा अधिकारी के रूप में अधिकारों के कथित दुरुपयोग को लेकर विवाद के आ गई थीं। सरकारी आदेश के अनुसार, पूजा खेडकर अब 30 जुलाई 2025 तक अपना शेष कार्यकाल वाशिम में पूरा करेंगी।

Share This Article
Exit mobile version