पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी पर बताई तलाक की वजह…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi
Highlights
  • पूजा भट्ट

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में नजर आ रहीं आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा खुलासा रियलिटी शो में किया है। एक्ट्रेस ने मां ना बन पाने की वजह शो में शेयर की है।

Mumbai: बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वही इन सबके बीच कुछ घरवालों की अपने को-कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी देखी जा रही है, और वे एक दूसरे से अपनी लाइफ से जुड़े सीक्रेट भी शेयर कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के पांचवें एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी अपने को-कंटेस्टेंट संग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती नजर आई।

Read more: खुशियों के बीच मातम का माहौल, 5 की हत्या कर की खुदकुशी…

11 साल चली शादी…

पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष माखीजा से शादी की थी। मनीष माखीजा उस वक्त एक वीडियो जॉकी थे। दोनों ने शादी के 11 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली थीं। इस शादी पर भी पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में अपना दिल खोलकर रख दिया। अपने पति के लिए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे इंसान थे।

बेबिका धुर्वे को अपने दिल का दर्द बताते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक था फिर भी कुछ कमी सी महसूस होती थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर तय किया कि कुछ तो है, जो सही नहीं है। खुद से झूठ बोलकर कैसे जिएं। पूजा भट्ट ने आगे ये भी कहा कि ये कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं थी।

क्यों नहीं हुए पूजा भट्ट के बच्चे?


पूजा से उनके एक्स हसबैंड के बर्थ मंथ के बारे में पूछती हैं, तो एक्ट्रेस बताती हैं, कि वह कैप्रिकॉर्न (मकर राशि) हैं, यही वजह है, कि हम बहुत अच्छे थे। इस बेबिका कहती हैं, कि कैप्रिकॉर्न काफी प्रैक्टिकल होते हैं और वे अच्छे फादर बनते हैं। ये सुनकर पूजा कहती हैं, “उस समय, मेरा दिल सही जगह पर नहीं था।

जब मैं बच्चे चाहती थी, तो मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी, और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। लेकिन फिर, मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी और मैं झूठ नहीं बोल सकती। किसी से कभी न मिलने का रिस्क ओके है लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकती, जब हम झूठ बोलते हैं तो आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो जाता है, और मैं ऐसा नहीं चाहती थी, जो भी था, अच्छा था। हमने गरिमा बनाए रखी और अपने रास्ते अलग कर लिए।”

Share This Article
Exit mobile version