Polytechnic छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में मकान मालिक पर लगाया गंभीर आरोप

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Barabanki News: बाराबंकी से एक दुःखद घटना सामने आयी है एक स छात्र ने अपने मकान मालिक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। किराए के मकान में रह रहे एक 18 वर्षीय पॉलिटेक्निक (Polytechnic) छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र, कुलदीप, जनपद सीतापुर के ग्राम गोपालपुर का निवासी था और राजकीय पॉलिटेक्निक जुगुनिया डीह से केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रथम वर्ष का छात्र था। कुलदीप का शव शुक्रवार सुबह उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें कुलदीप ने मकान मालिक लक्ष्मी नारायण पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Read more: बेदी राम के वायरल वीडियो ने बढ़ाई SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर की मुश्किलें, CM Yogi के बाद अमित शाह ने किया तलब

व्हाट्सएप्प स्टेटस में मकान मालिक पर आरोप

परिवारवालों के अनुसार, कुलदीप ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप्प पर एक स्टेटस भी लगाया था, जिसमें उसने लिखा कि वह मकान मालिक के द्वारा दी जा रही टेंशन नहीं झेल पा रहा है और इसी कारण वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा है। कुलदीप के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने भी मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मकान मालिक कमरे में पंखा नहीं चलाने देते थे और अन्य तरीकों से भी कुलदीप को परेशान करते थे।

Read more: सब्जियों के दामों में उछाल, रसोई का बजट बिगड़ा, रेट जान हो जायेंगे हैरान

मकान मालिक की प्रताड़ना से परेशान था कुलदीप

कुलदीप के परिवार वालों का आरोप है कि मकान मालिक लक्ष्मी नारायण कई तरीकों से उसे परेशान कर रहे थे, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। कुलदीप के साथी छात्रों ने बताया कि पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में जगह न मिलने के कारण उन्हें बाहर किराए के मकानों में रहना पड़ता है, जहां मकान मालिकों की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है।

Read more: UP: ब्रिटिश औपनिवेशिक कानूनों से मिलेगी आजादी, 1 जुलाई से लागू होंगे ये नए कानून

कालेज प्राचार्य का बयान

पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि यह नई संस्था है और 2021 में ही स्थानांतरित हुई है। कॉलेज में दो छात्रावास का काम अभी अधूरा पड़ा हैं, जिसके कारण छात्रों को मजबूर होकर बाहर किराए के मकानों में रहना पड़ता है। प्राचार्य ने कहा कि वे लगातार जनप्रतिनिधियों और शासन स्तर पर बजट की मांग कर रहे हैं, ताकि दोनों छात्रावासों का निर्माण पूरा हो सके और छात्रों को सुरक्षित और तनावमुक्त वातावरण मिल सके।

Read more: RSS: BJP की चुनावी हार के बाद हरकत में आया संघ, वरिष्ठ प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में किये बदलाव

पुलिस की जांच जारी

कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दु:खद घटना ने न केवल कुलदीप के परिवार बल्कि पूरे शिक्षा समुदाय को हिला कर रख दिया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और छात्रों के लिए सुरक्षित आवास की व्यवस्था कब तक सुनिश्चित की जाती है।

राष्ट्रपति अभिभाषण पर आज लोकसभा में चर्चा I Parliament Session 2024 | Draupadi Murmu |
Share This Article
Exit mobile version