Haryana: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो चुका है. देश के 11 राज्यों के लिए 93 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण का मतदान इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों सहित 4 पूर्व सीएम की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इसी बीच हरियाणा में बड़ा सियासी उठापटक देखने को मिला. हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार बड़ा झटका लगा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए कहा है और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.
Read More: तीसरे चरण में किस राज्य में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग,देखें यहां..
तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन देने को कहा
हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. तीन विधायकों-सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. इस घटनाक्रम के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार अब अल्पमत में आ गई है, इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो.
तीनों विधायकों ने किसकी मौजूदी में की घोषणा?
बताते चले कि,तीनों विधायकों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में रोहतक में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा की. निर्दलीय विधायक गोंडर ने कहा, हम सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं. हम कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं. हमने किसानों से जुड़े मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर यह निर्णय लिया है.
क्या बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ?
आपको बता दे कि, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”आज रोहतक में 3 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की BJP सरकार से समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया. आप सभी के समर्थन के लिये आभार”. उन्होंने विधायक सोमबीर सांगवान (चरखी दादरी), विधायक रणधीर गोलन (पूंडरी), विधायक धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) का आभार जताया है.
Read More: सोनिया गांधी ने की मांग कांग्रेस के लिए करें मतदान,BJP को बताया-‘नफरत को बढ़ावा देने वाली पार्टी’
‘सही समय पर लिया गया सही फैसला रंग जरूर लाएगा’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि, जनभावना को ध्यान में रखकर सही समय पर लिया गया सही फैसला रंग जरूर लाएगा. आज जनता ही नहीं बीजेपी को वोट देने वाले और समर्थन देने वाले लोग भी सरकार की नीतियों से दुखी हैं. JJP और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब BJP सरकार अल्पमत में आ चुकी है. इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.
क्या बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ?
दरअसल, कुछ (निर्दलीय) विधायकों द्वारा हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मुझे यह जानकारी मिली है. शायद कांग्रेस कुछ लोगों की इच्छाओं को पूरा करने में लगी हुई है. अब कांग्रेस को जनता की इच्छाओं से कोई लेना-देना नहीं है.
Read More: मऊ में दलित मतदाताओं को साधने में जुटे ओमप्रकाश राजभर