Delhi कोचिंग सेंटर बच्चों की मौत पर सियासत,राज्यसभा में BJP- AAP में हुई जुबानी जंग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi Coaching Accident News: दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर (Rao IAS Coaching Center) में 3 बच्चों की मौत का मामला आज राज्यसभा में भी गूंजा.सदन में सभी सदस्यों ने इस हादसे पर अपनी संवेदना जताई.भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने हादसे का जिम्मेदार आम आदमी पार्टी सरकार को ठहराया उन्होंने कहा कि,हर बात पर दिल्ली की जनता के साथ खड़ा होने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल का इस मामले पर एक बयान भी नहीं आया.बीजेपी सांसद ने कहा हादसा अत्यंत पीड़ादायक है लेकिन जिसके ऊपर हादसे की जिम्मेदारी होनी चाहिए उसके माथे पर सिकन तक नहीं आई।

Read More:Dimple Yadav ने संसद में NDA सरकार पर तंज कसते हुए कहा- ‘आवारा पशुओं के खतरे के कारण देश सो नहीं पा रहा’

सुधांशु त्रिवेदी ने आप को ठहराया जिम्मेदार

सुधांशु त्रिवेदी ने आप को ठहराया जिम्मेदार

सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने हादसे को आपराधिक लापरवाही बताते हुए कहा,कि छात्रों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और फायर डिपार्टमेंट ने बिना निरीक्षण के एनओसी दे दी, जो आपराधिक लापरवाही है. उन्होंने कहा कि नई राजनीति लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी संस्थानों में भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगते हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से सीवर की सफाई और अन्य खर्चों के बारे में जानकारी देने की मांग की.

संजय सिंह ने सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों का दिया जवाब

संजय सिंह ने सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों का दिया जवाब

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने ओल्ड राजेंद्रनगर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने अधिकारियों से नाले की सफाई के लिए कहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के आदेशों के बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

Read More:UP Monsoon Session में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डॉक्टर रागिनी ने डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर की सवालों की बौछार….

ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद का जिक्र किया

ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद का जिक्र किया

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद का भी जिक्र किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को देने का आदेश दिया था, जिसे बाद में विधेयक लाकर पलट दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही है और हर काम में रोड़े अटका रही है.

बीजेपी पर लगाए आरोप

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह भी कहा कि ये कोचिंग सेंटर और उनकी लाइब्रेरी पिछले 15-20 सालों से चल रहे हैं जब एमसीडी में बीजेपी का शासन था. उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी और अधिकारी दिल्ली के लोगों का जीवन नर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का अपराध क्केया है ? यही कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना.

Read More:Afzal Ansari को मिली बड़ी राहत,इलाहाबाद HC ने गैंगस्टर मामले में रद्द की सजा

Share This Article
Exit mobile version