Sonbhadra में दलित युवक के साथ हुई क्रूरता को लेकर सियासत तेज,सपा और Congress ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में एक दलित युवक के साथ हुई क्रूरता ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा रखी है. इस घटना में कुछ युवकों ने दलित युवक पंकज खरवार (Pankaj Kharwar) को बुरी तरह से पीटा और उसके बाद एक युवक ने उस पर पेशाब किया. इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें पंकज खून से लथपथ नजर आ रहा है. इस घटना के बाद सियासी दलों ने प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर कड़ी आलोचना की है.

Read More: Himachal में भूस्खलन और मानसून की विदाई, Bihar में बाढ़ का कहर…Nepal में अलर्ट जारी

सपा और कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

बताते चले कि इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि आरोपी अंकित भारती को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, “इस दृश्य को देखकर दिल दहल जाता है. लहूलुहान पवन खरवार आदिवासी हैं, और उन पर पेशाब करते हुए आरोपी अंकित कितना बेखौफ और निडर नजर आ रहा है. लोगों के मुताबिक, उसे बीजेपी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है.” सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर हमला करते हुए इसे रामराज्य के नाम पर दलितों और आदिवासियों के लिए ‘अमृतकाल’ करार दिया.

कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस ने भी इस मामले में तीखा हमला बोला है.यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है. कांग्रेस ने लिखा, “भाजपा की निरंकुश कानून व्यवस्था में दलितों के ऊपर पेशाब करना और उन्हें अपमानित करना आम बात हो गई है. सोनभद्र (Sonbhadra) की इस घटना में भी दलित युवक को बेरहमी से पीटा गया और उसके ऊपर पेशाब कर उसे अपमानित किया गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीड़ित युवक तड़प रहा है और अपनी बेगुनाही की दुहाई दे रहा है, लेकिन अपराधी उस पर अपना कहर जारी रखे हुए हैं.”

Read More: Iran Israel Crisis: UN प्रमुख ने इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले की निंदा की, मिडिल ईस्ट की स्थिति पर जताई चिंता

दलितों पर अत्याचार के सवाल

कांग्रेस ने दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, “आखिर कब तक दलितों को इस तरह की प्रताड़ना सहनी पड़ेगी? क्या योगी सरकार और उनकी पुलिस इन्हें इंसान नहीं मानती? दलितों को भारत के नागरिक होने का सम्मान कब मिलेगा?” कांग्रेस ने इस मामले को दलितों के अधिकारों से जोड़ते हुए कहा कि जब तक बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक दलितों को सम्मान से जीने का अधिकार नहीं मिलेगा.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र की है, जहां पंकज खरवार (Pankaj Kharwar) को सात-आठ युवकों ने घेरकर बेरहमी से पीटा और फिर आरोपी अंकित भारती ने उस पर पेशाब किया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Read More: Womens T20 World Cup 2024 का आगाज, पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले,बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की होगी भिड़ंत

Share This Article
Exit mobile version