Baba Siddique की हत्या को लेकर सियासत तेज, मल्लिकार्जुन खरगे भड़के बोले…दु:खद निधन शब्दों से परे स्तब्ध करने वाला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
मल्लिकार्जुन खरगे

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से न केवल मुंबई, बल्कि पूरे देश में सन्नाटा पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, दो से तीन हमलावरों ने उनके कार्यालय के बाहर घात लगाकर उन पर हमला किया. जैसे ही बाबा सिद्दीकी अपने कार्यालय पहुंचे, हमलावरों ने दौड़ते हुए आकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. हमले में उन्हें दो-तीन गोलियां लगी, जिनमें से एक गोली उनके सीने में जा लगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हमले में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के एक सहयोगी को भी पैर में गोली लगी. घटना रात करीब 9:30 बजे की है. हत्यारे गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए. चूंकि घटना के समय इलाके में पुतला दहन हो रहा था, इसलिए पटाखों की आवाज में गोलियों की आवाज दब गई, और आसपास के लोग तुरंत घटना को समझ नहीं सके. जब लोगों को एहसास हुआ कि गोलीबारी हुई है, तो बाबा सिद्दीकी के सहयोगियों ने उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Read More: Masaba Gupta बनी मां, सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की पहली झलक

राजनीतिक जगत में शोक की लहर

राजनीतिक जगत में शोक की लहर

इस घटना के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हत्या पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दु:खद निधन बेहद स्तब्ध कर देने वाला है. दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.” उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र सरकार को इस घटना की गहन और पारदर्शी जांच करानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जानी चाहिए.

Read More: Baba Siddique की गोली मारकर हत्या, Maharashtra की सियासत में हलचल, असदुद्दीन ओवैसी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सियासी माहौल में तनाव, न्याय की मांग तेज

सियासी माहौल में तनाव, न्याय की मांग तेज

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की इस नृशंस हत्या ने मुंबई के सियासी माहौल में तनाव बढ़ा दिया है. राजनीतिक दलों और समर्थकों के बीच न्याय की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

Read More: NCP नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या, बांद्रा ऑफिस के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग

Share This Article
Exit mobile version