धीरज साहू के कालेधन पर गर्माई राजनीति विपक्षी दलों की चुप्पी पर BJP ने उठाए सवाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Dheeraj Sahu: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के बिजनेस से जुड़े ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं.इतनी बड़ी मात्रा में जब्त हुई नकदी को गिनने के लिए इनकम टैक्स के अलावा कई अलग-अलग बैंकों के 80 लोगों की टीम लगी हुई थी जिसे गिनने में कुल 5 दिन लगे हैं।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को धीरज साहू के पास से बरामद हुई नकदी को ले जाने के लिए कई ट्रकों की मदद लेनी पड़ी है.इस दौरान नोटों को गिनने में लगे कर्मियों को बैग और बोरों में नोटों को भरना पड़ा है जिसके बाद से अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

read more: पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद स्वर्ग सिधार गया पति..

‘धीरज साहू के पास मिला पैसा कांग्रेस का’

कांग्रेस सांसद के पास से इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुई नकदी को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने कई जगहों पर अपना विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की है.भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है,भारत के इतिहास में इतनी बड़ी बरामदगी आज तक नहीं हुई है.ये सारे पैसे कांग्रेस के हैं,कांग्रेस को डूब मरना चाहिए अभी तक पार्टी से उसे निष्कासित नहीं किया गया है इसलिए मैं कह रहा हूं कि,जांच अगर ईडी और अन्य एजेंसियां करेगी तब पता चलेगा कि,इसके तार कहां तक हैं.ऐसा हो सकता है कि ये लोकसभा चुनाव के लिए पैसा हो जो सबने इकट्ठा करके धीरज साहू के पास रख रखा हो।

धीरज साहू को लेकर बीजेपा का कांग्रेस पर प्रहार

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवासों पर आईटी की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि,अभी तो 300 करोड़ ही जब्त हुए हैं,2-4 हजार करोड़ रखे होंगे…पैसे के बल पर अगर कांग्रेस सोच रही है मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता…..आपको बता दें कि,जब से धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों से इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि प्राप्त हुई है तभी से भाजपा की ओर से लगातार कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है.बीजेपी का कहना है कि,ये राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में इतना सारा पैसा कहां से आया क्या वो बताएंगे?

‘कांग्रेस की फितरत ही भ्रष्टाचार की है’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,मुझे बड़ा आश्चर्य है आजादी के बाद किसी सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी नहीं बरामद हुई है….करोड़ो रुपयों की वसूली हुई है लेकिन पूरा इंडिया अलायंस इस भ्रष्टाचार पर चुप है.कांग्रेस का मौन तो समझ में आता है क्योंकि उनकी फितरत ही भ्रष्टाचार की है लेकिन टीएमसी,आरजेडी,जेडीयू,डीएमके और सपा भी चुप बैठी है।अमित शाह ने आगे कहा,अब मुझे समझ में आया कि,पीएम मोदी के खिलाफ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है…ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे।

read more: ई-रिक्शा से बैट्रियां चोरी करने वाले बैखोफ चोरों पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा…

सपा अध्यक्ष ने दिलाई नोटबंदी की याद

इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उल्टे बीजेपी पर निशाना साधा और धीरज साहू के पास से बरामद 351 करोड़ रुपये के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नोटबंद वाले फैसले को याद दिलाते हुए कहा,भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि,उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली…एक कांग्रेस सांसद धीरज साहू नहीं बल्कि इस तरह के ना जाने कितने घरों में पैसा होगा….जो सरकार नोटबंदी वाला फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन,आतंकवाद खत्म हो जाएगा तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है?

सपा अध्यक्ष ने कानपुर के इत्र व्यापारी के यहां पड़ी आईटी की रेड का जिक्र करते हुए कहा कि,हम 2022 का वो दिन भी याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के यहां से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपया निकला था..उस समय भाजपा के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि समाजवादियों का पैसा है…अगर वो सपा का पैसा है तो कम से कम हमें आधा ही दिलवा दो।

DEBATE : भ्रष्टाचार पर एक्शन, विपक्ष में क्यों टेंशन ?कैश फॉर क्वेरी का खेल... महुआ की दलीलें फेल !
Share This Article
Exit mobile version