Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार द्वारा मारपीट का मामला अब सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच इस समय राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासी हलचल चल रही है. केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को बीते देर रात कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इसको लेकर अब आज हंगामे के आसार है. सीएम केजरीवाल सड़क पर उतर आए है. दोपहर में वो बीजेपी कार्यालय के लिए अपने समर्थकों के साथ कूच करेंगे. इस दौरान उनके साथ आप के सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
Read More: ‘राहुल और अखिलेश जो कहते उसका उल्टा होता है’डुमरियागंज पहुंचे Sanjay Nishad ने विपक्ष पर कसा तंज
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर बढ़ती हलचल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. आप नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुरक्षा कड़ी की गई है. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ प्लानिंग हुई है. इसके मद्देनजर हमने सभी व्यवस्था कर ली है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून-व्यवस्था बनी रहे। फोर्स की तैनाती कर दी गई है और बैरिकेडिंग भी की गई है.
पार्टी कार्यालय से सीएम केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान बनाया है ‘ऑपरेशन झाड़ू’… प्रधानमंत्री का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है, यह प्रधानमंत्री के शब्द हैं जो मुझे उन लोगों ने बताया जो उनसे मिले हैं… प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर और कई राज्यों में AAP भाजपा को चुनौती दे सकती है. इसलिए इसके पहले कि AAP चुनौती बने AAP को पहले ही कुचल देना जरूरी है.
Read More:मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधीर रंजन को सुनाई खरी-खोटी,CM ममता को लेकर Congress में रार!
‘AAP’ 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है’

इसी कड़ी में आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा, उन्हें(भाजपा) लगता है कि वे इस तरह से AAP को खत्म कर देंगे, AAP का विनाश कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये AAP चंद लोगों की पार्टी नहीं है। ये ‘AAP’ 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है… जिस तरह के काम हमने दिल्ली और पंजाब में किए हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे.
दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। ये पीएम मोदी नहीं कर पा रहे तो उन्होंने तय किया कि इन्हें रोको और गिरफ्तार कर लो… अब हम महिलाओं को हजार-हजार रुपये देने जा रहे हैं… AAP एक विचार है। इसके नेताओं को तो गिरफ्तार कर लोगे, इसके विचार को कैसे गिरफ्तार करोगे?
पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी का लगाया आरोप

आगे उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से इन्होंने(भाजपा) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे PA तक को गिरफ्तार कर लिया… मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है.
Read More:Anantnag में आतंकियों ने टूरिस्ट कपल पर बरसाई गोलियां,BJP नेता को उतारा मौत के घाट