Sam Pitroda के बयान पर छिड़ी सियासत,CM धामी ने कांग्रेस को घेरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के शोर के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. चुनावी माहौल के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का समर्थन कर देश में नई बहस छेड़ दी है. जिसको लेकर बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के लिए लखनऊ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

Read More: मुश्किल में फंसे एक और AAP नेता,अब्दुल रहमान को दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस

सीएम धामी ने कांग्रेस पर बोला हमला

pushkar singh dhami

अमेरिका के शिकागो में सैम पित्रोदा ने भारत में संपत्ति वितरण और विरासत टैक्स को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद सत्ताधारी भाजपा की ओर से लगातार कांग्रेस पर हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ”कांग्रेस ने हमेशा धार्मिक आधार पर आरक्षण की पैरवी की है. कांग्रेस ने एससी, एसटी, OBC का आरक्षण एक वर्ग विशेष को देने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो वो सब करेंगे जो मुस्लिम लीग कहती है, या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है.” वहीं सीएम धामी ने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.

‘कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के कहने पर चलती’

sam pitoda

इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सैम पित्रोदा के कहने पर चलती है. राजपूत समाज हमेशा से स्वाभिमानी समाज रहा है. पीएम मोदी वही कर रहे हैं जो राजपूत लोग सोचते थे. उन्हीं कामों को आगे बढ़ा रहे हैं. बता दे कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह का आज ऐतिहासिक नामांकन हुआ. उनके नामांकन के दौरान बहुत बड़ा जनसैलाब था. पूरे देश के अंदर एक लहर है और पीएम मोदी ऐतिहासिक मतों से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.”

Read More: Social Media पर दोस्ती-प्यार और शादी का वादा फिर युवती के साथ किया दुष्कर्म

Share This Article
Exit mobile version