Maharashtra में नहीं थम रहा सियासी भूचाल,स्पीकर के फैसले को उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती..

Mona Jha
By Mona Jha

Maharashtra News : महाराष्ट्र की राजनीति में बीते एक-दो सालों से काफी भूचाल देखने को मिल रहा है जो अभी तक थमता दिखाई नहीं दे रहा है.महाराष्ट्र में असली शिवसेना को लेकर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि,स्पीकर का ये फैसला गलत है, जिसमें कहा गया है कि एकनाथ शिंदे गुट के पास विधायकों की संख्या ज्यादा है और पार्टी के संविधान के अनुसार, एकनाथ शिंदे ही असली शिवसेना के नेता हैं।

Read more : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या दौरे पर रहेंगे कांग्रेसी के ये नेता..

स्पीकर ने शिंदे गुट के पक्ष में दिया था फैसला

स्पीकर के इस फैसले के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि,हम जनता को साथ लेकर लड़ेंगे और जनता के बीच जाएंगे.स्पीकर का जो आदेश आया है, वो लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी अपमान है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्यपाल ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और गलत किया है। अब हम इस लड़ाई को आगे भी लड़ेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। सुप्रीम कोर्ट जनता और शिवसेना को पूरा न्याय दिए बिना नहीं रुकेगा।

Read more : ‘Ayodhya में मस्जिद नहीं गुलामी का प्रतीक ढहाया गया’,प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले भागवत…

शिंदे गुट को ही माना असली शिवसेना

आपको बता दें कि,पिछले दिनों विधानसभा स्पीकर ने फैसला सुनाते हुए शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना था। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ये कहते हुए शिंदे गुट की शिवसेना को असली शिवसेना माना था कि,मेरे सामने मौजूद सबूतों और रिकॉर्डों को देखते हुए, प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि वर्ष 2013 के साथ-साथ वर्ष 2018 में भी कोई चुनाव नहीं हुआ था। हालांकि, मैं स्पीकर के रूप में 10वीं धारा के तहत अधिकार क्षेत्र का प्रयोग कर रहा हूं। अनुसूची का क्षेत्राधिकार सीमित है और ये वेबसाइट पर उपलब्ध ईसीआई के रिकॉर्ड से आगे नहीं जा सकता है और इसलिए मैंने प्रासंगिक नेतृत्व संरचना का निर्धारण करते समय इस पहलू पर विचार नहीं किया है।

Read more : सभी अटकलों पर लगा विराम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस सीट से लडेंगे लोकसभा चुनाव…

जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने की थी बगावत

विधानसभा स्पीकर के इसी फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने आज सुप्रीमकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली अर्जी खारिज किए जाने के फैसले को भी चुनौती दी है.जून 2022 में एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर ली थी और 40 विधायकों के साथ भाजपा से हाथ मिला लिया था.शिंदे गुट के साथ एक दर्जन सांसद भी हैं उनकी इसी ताकत को आधार मानकर स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया.इससे पहले चुनाव आयोग से भी उद्धव ठाकरे को झटका लग चुका है।

Share This Article
Exit mobile version