Yogi Adityanath Meets Governor: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी का मंथन जारी है. बीजेपी के नेताओं ने 17 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ?(Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के बयान के सियासी मायने निकाले जाने लगे. इस बीच बीते दिन सीएम योगी (CM Yogi) ने राज्यपाल से मुलाकात की..जिसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया. सीएम ऑफिस के मुताबिक, यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें योगी ने राज्यपाल को ‘स्वातंत्र्यवीर’ सावरकर की किताब ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट की.
Read More: IAS Puja Khedkar की मुश्किलें बढ़ीं, जिलाधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप,पुणे पुलिस ने जारी किया नोटिस
अमित शाह और पीएम मोदी की मुलाकात
बताते चले कि दिल्ली में भी कुछ महत्वपूर्ण मुलाकातें हुई. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी मंथन हुआ. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP President Bhupendra Chaudhary) ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात में भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में हार के लिए राज्य के प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट
बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई, जिससे चुनाव में कार्यकर्ताओं की सक्रियता कम हो गई. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रशासन ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे.
Read More: Jitan Sahni Murder: वीआईपी प्रमुख के पिता की हत्या में खुलासा,पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है, संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है.” चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ”कुछ लोग गुमराह हैं. उन्हें समझना चाहिए कि सरकार नहीं संगठन बड़ा होता है.”
बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश की टिप्पणी
हरदोई के गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा, ”योगी जी ईमानदार हैं लेकिन अधिकारी लूट रहे हैं. जनता सब देख और समझ रही है. जवाब दिया है और आगे भी देगी.”
Read More: Owaisi ने कांवड़ यात्रा के संदर्भ में UP पुलिस पर साधा निशाना,’नाम बोर्ड’ आदेश को लेकर भड़के
अखिलेश यादव ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. अखिलेश ने ट्वीट किया कि भाजपा अब अपने दल के अंदर ही तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है, जिससे वह अंदरूनी झगड़ों में फंसती जा रही है. अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है. सपा का PDA धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी.”