Punjab पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत,अपराधी मौके से फरार…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
New Delhi: Union Home Affairs and Cooperation Minister Amit Shah during the inauguration of National Conference of Rural Cooperative Banks, in New Delhi, Friday, Aug. 12, 2022. (PTI Photo/Arun Sharma)(PTI08_12_2022_000051B)

Punjab Cop Shot Dead: पंजाब में होशियारपुर के गांव मंसूरपुर में अवैध हथियार रखने के संदेह में एक आवास पर छापेमारी के दौरान अपराध जांच एजेंसी टीम के एक पुलिस कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. शहीद पुलिसकर्मी की पहचान सीनियर कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की CIA टीम को जानकारी मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं, जिसके बाद मुकेरिया में जब टीम पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

read more: Auraiya News: पति ने पत्नी पर लगाया बच्चे को यमुना में फेंकने का आरोप

पुलिसकर्मी के सीने पर गोली लगी

इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. छापेमारी के दौरान हुई इस फायरिंग में एक गोली CIA के एक कर्मचारी को लग गई. पुलिसकर्मी के सीने पर गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस के बड़े अफसर भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

गैंगस्टर सुखविंदर सिंह मौके से फरार

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने रविवार को बताया कि अवैध हथियार रखने के संदेह पर कार्रवाई करते हुए सीआईए की एक टीम ने सुखविंदर सिंह के आवास पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि पुलिस के घर में घुसते ही सुखविंदर सिंह ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, जिसमे एक गोली कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में लगी. इस घटना को लेकर एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि, सौभाग्य से, ऑपरेशन में शामिल अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए. गोलीबारी के बाद सुखविंदर सिंह मौके से भागने में सफल रहा. कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

read more: ‘BJP सरकार के कार्यकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर’Akhilesh Yadav का भाजपा पर वार!

Share This Article
Exit mobile version