UP में BKU के ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को पुलिस ने की रोकने की कोशिश,विरोध में धरने पर बैठे किसान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: UP में भारतीय किसान यूनियन (BKU) एक बार फिर किसानो के मुद्दों को लेकर तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है.इस दौरान किसान संगठन की इस यात्रा को यूपी के बिजनौर और गाजियाबाद जैसे कई इलाकों में पुलिस ने बीच में ही रोक लिया.यात्रा को रोकने की कोशिश में पुलिस और किसानों के बीच हाथापाई भी हुई.बिजनौर में बैरिकेडिंग तोड़कर किसान कलक्ट्रेट में घुस गए.जबकि आगरा में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने जेसीबी की मदद से रोकने की कोशिश और कई किसान नेताओं को पुलिस ने नजरबंद किया इससे गुस्साए किसान एमजी रोड पर नारे लगाने लगे साथ ही डीजे साउंड पर सड़क पर डांस कर रहे किसनों को जब पुलिस रोकने पहुंची तो किसान और पुलिस के बीच में झड़प हो गई।

Read More: Bangladesh में बिगड़े हालातों के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम, बॉर्डर निगरानी के लिए समिति का गठन

तिरंगा यात्रा में राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

तिरंगा यात्रा में राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
तिरंगा यात्रा में राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

मेरठ में किसान यूनियन तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं किसानों का हाइवे पर करीब 2 किमी तक लंबा काफिला रहा.हालांकि किसानों की इस यात्रा को रोकने की पुलिस भरपूर कोशिश करती दिखाई दी.यात्रा को रोकने के लिए मेरठ कमीश्नरी चौराहे पर एआरएफ की भी तैनाती की गई है.किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के ऊपर डीजे लगाकर डांस करते हुए ये यात्रा निकाल रहे हैं पुलिस ने जब इनको रोकने की कोशिश की तो किसान ट्रैक्टर पर ही स्टंट करने लगे.माना जा रहा है कि,किसानों की इस यात्रा में राकेश टिकैत भी शामिल हो सकते हैं.मेरठ में बारिश के दौरान किसान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा लगते हुए अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।

किसान नेताओं को किया नजरबंद

किसान नेताओं को किया नजरबंद
किसान नेताओं को किया नजरबंद

आगरा में पुलिस ने किसानों को 3 जेसीबी मशीन लगाकर रोकने की कोशिश की इस दौरान मौके पर 12 पुलिस स्टेशनों की पुलिस को तैनात किया गया ताकि किसानों की इस यात्रा को आगे बढ़ने से रोका जा सके लेकिन आक्रोश में आकर किसान सड़क पर बैठ गए.दरअसल,किसानों को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना ज्ञापन सौंपना था मगर पुलिस ने उन्हें बमरौली से आगे नहीं बढ़ने दिया.इस बीच किसान और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गई.गाजियाबाद के मोदीनगर में भी तिरंगा यात्रा निकल रहे किसानों को रोकने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की और प्रदर्शनकारी किसानों ने मेरठ हाईवे को जाम कर दिया पुलिस की मौजूदगी में ही किसान हंगामा करते रहे ।

Read More: Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर CAS का बड़ा अपडेट,फैसले की तारीख का ऐलान

किसानों ने रखी अपनी मांगें

किसानों ने रखी अपनी मांगें
किसानों ने रखी अपनी मांगें

किसानों ने नारेबाजी करते हुए तिरंगा यात्रा को बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ाया.पुलिस ने किसानो के प्रदर्शन को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.किसानों ने बताया कि,हमारी कई मांगे हैं जो काफी लम्बे समय से पूरी नहीं हो रही हैं.इस दौरान पदाधिकारी छीतर सिंह एडवोकेट ने कहा,किसान 13 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.इससे पहले भी आंदोलन के दौरान कृषि मंत्रालय के सचिव ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया था उनकी मांगे पूरी करने के लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.उन्होंने कहा,किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन पर कर्ज बढ़ रहा है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है।

Read More: Iraq की संसद में पेश हुआ अजीबो-गरीब बिल,पारित हुआ तो 9 साल की उम्र में होगी लड़कियों की शादी

Share This Article
Exit mobile version