पुलिस ने नौशाद को रास्ते में रोका, विधायक दो घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी में बैठे रहे…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Input: chandan…

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को शुक्रवार को चुनावी हिंसा के बीच बाहर निकलने से रोका गया। कोलकाता पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के भांगड़ जाने वाले रास्ते में न्यूटाउन के हातीशाला के पास नौशाद का रास्ता रोक दिया.

शुक्रवार सुबह 10 बजे नौशाद की कार जब्त कर ली गई। तब से नौशाद कार में ही बैठे हैं। भांडा में धारा 144 जारी कर दी गई है. इसलिए पुलिस का दावा है कि नौशाद को उस इलाके में जाने से रोका गया था. नौशाद ने पुलिस-प्रशासन पर इस बात को लेकर गुस्सा जाहिर किया कि इलाके का विधायक होने के बावजूद इसे तोड़ने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है।

नौशाद का बयान…

नौशाद ने पुलिस अधिकारी से कहा, ”मैं भांगड़ का प्रतिनिधि हूं. मेरे पास पहचान पत्र है. तो फिर मैं क्यों नहीं जा सकता?” पुलिस अधिकारी ने कहा, ”धारा 144 लागू है. इसलिए उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं है.” नौशाद ने इस बारे में पुलिस अधिकारी से बातचीत की. उस वक्त नौशाद ने मीडिया में कहा था, ”तृणमूल नेता घूम रहे हैं. लेकिन मैं विधायक हूं और मुझे जाने की इजाजत नहीं है.

राजनीतिक साजिश रची जा रही है. मुझे इस तरह हिरासत में नहीं रखा जा सकता. केंद्रीय बलों द्वारा गहन तलाशी ली जानी चाहिए।’ अगर चुनाव आयोग सक्रिय होता तो इतनी मौतें नहीं होतीं. मैं मृतकों के परिवारों से मिलता था. मैं लोगों से कहूंगा कि किसी के कहने पर कदम मत उठाइये।

Read more: कुंतल की चिट्ठी का आरोप बेबुनियाद, CBI ने आरोपों को किया खारिज

इससे पहले तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने नौशाद की लाठीचार्ज के खिलाफ कहा, ”धारा 144 लागू है. हममें से कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता. क्या वह (नौशाद) फिर भड़काने वाले हैं? फिर से मारना चाहते हो? वह दोबारा जाकर भड़काना चाहता है. मां की गोद सूनी करने की कोशिश।

बार-बार हो रही झड़प…

पंचायत चुनाव को लेकर बार-बार हो रही झड़प, बमबाजी से तनाव फैल गया है। पिछले मंगलवार को मतगणना के दिन भी जानमाल का नुकसान हुआ था. कंथालिया में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. उनमें से दो आईएसएफ कर्मी थे। ग्रामीण होने का दावा किया। आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी पहले ही घटना की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। मतगणना के दिन के बाद गुरुवार को भी अशांति फैल गयी. गुरुवार को चाल्टाबेरिया में आईएसएफ बेस पर हुए बम विस्फोट में आईएसएफ के चार समर्थक घायल हो गए। ऐसे में शुक्रवार को छुट्टी पर जा रहे नौशाद को पुलिस ने रोक लिया.

Share This Article
Exit mobile version