चार वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया पुलिस ने खुलासा,बच्चे को सकुशल किया बरामद

Mona Jha
By Mona Jha

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक चार वर्षीय बालक के अपहरण का पुलिस ने आज खुलासा किया है, कहानी इतनी हैरत अंगेज है कि सुनने वाले विश्वास नही कर पा रहे हैं कि क्या कोई शख्स ऐसा भी कर सकता है, घटनाक्रम के अनुसार 25 जनवरी को थाना ढोलना क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठे से एक चार वर्षीय बालक विक्रम का अज्ञात युवक व युवती द्वारा अपहरण करने का मामला संज्ञान मैं आया था, ढोलना थाने मैं विक्रम के पिता बसंत ने तहरीर दी कि उसके चार वर्षीय पुत्र का अज्ञात युवक व युवती द्वारा अपहरण कर लिया है, मामले मैं मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, बच्चे के फोटो को सोशल मीडिया पर भी प्रसारित कराया गया, सोशल मीडिया पर बच्चे के फोटो को देखकर अलीगढ़ जनपद के अकराबाद से एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि ये बच्चा कीरतपुर के पास देखा है।

Read more : न्यूरालिंक ने लगाई पहली बार जिंदा इंसानी दिमाग में चिप…

बच्चे को बेचकर अपना कर्ज़ चुकाने की बनाई थी योजना..

पुलिस ने ततपरता से बच्चे के माँ और पिता को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी की तो विक्रम वहीँ नज़र आ गया,उसके पिता द्वारा उसकी पहचान कर ली गई, विक्रम को सकुशल बरामद करने के उपरांत इलाक़ाई लोगों से पूछताछ करने के बात अंजली नाम की महिला प्रकाश मैं आई, जब पुलिस द्वारा उसे खोजकर पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि उसके पति अमित पुत्र राकेश निवासी कीरतपुर पर काफी कर्ज़ हो गया था वो अकराबाद कस्बे मैं डेंटल क्लीनिक चलाता था, कर्ज़ से परेशान होकर योजना बनाई कि किसी छोटे बच्चे को चुराकर किसी बड़े आदमी को बेच देंगे जिससे पैसा मिल जायेगा और कर्जमुक्त हो जायेंगे।

Read more : आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार: CM Yogi

अपहरण कर्ता पति व पत्नी को गिरफ्तार..

इसी योजना को लेकर ईंट भट्टे को चुना जहां बिहार प्रदेश के मजदूरों के बच्चों को रेकी कर चुना ताकि किसी को पता भी नही चलेगा ,योजना पर सफलता पूर्वक काम किया और इस बच्चे को उठा लिया परंतु कई दिन बीतने के वावजूद कोई खरीददार नही मिला तो वापस एक भट्टे पर इसे छोड़ दिया, ये पूरी योजना पर कर्ज़ से बचने के लिए अमल मैं लाई गई,मामले मैं कासगंज की पुलिस कप्तान अपर्णा रजत कौशिक ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम की विंदुबार जानकारी प्रेसवार्ता कर दी है वहीं बच्चे के अपहरण कर्ता अमित व उसकी पत्नी अंजली को हिरासत मैं लेकिन विधिसम्मत कानूनी धाराओं मैं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है, अन्य कार्यवाही जारी है।

Share This Article
Exit mobile version