सर्राफा व्यापारी लूट घटना का पुलिस ने किया खुलासा, अन्तर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सर्राफा व्यापारी

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

Rae Bareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले डलमऊ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252/23 धारा 394 भा.द.संहिता से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया। अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र के बक्शी मैमोरियल पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड के पास से 35000/ रुपया नगद, 04 अदद चूड़ी पीली धातु, 02 अदद लाकेट डवल कुंडा पीली धातु, 01 जोडा झुमका पीली धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु व एक अदद मोटर साईकिल बजाज पल्सर 125 DTS (UP71AY5943) तथा एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस , 315 बोर के तमंचे साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.08.2023 को थाना डलमऊ क्षेत्र से एक सर्राफा व्यवसायी से गडेरियन मोड के पास कनहा बाजार से पहले अन्डर बाईपास के सामने कटटे की बट से घायल कर 20000/ रूपया नगद व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये थे। इस सम्बन्ध मे थाना डलमऊ पर मु0अ0सं0 252/23 धारा 394 भादवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।

Read More: सांड से टकराकर ई-रिक्शा पलटने से नाबालिग चालक की दबकर मौत

पूछताछ का विवरणः

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त अख्तर हुसैन से गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.082023 को अपने साथी पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के साथ मिलकर थाना डलमऊ क्षेत्र के पूरे गडरियन मोड़ के पास कनहा बाजार से कुछ पहले एक व्यक्ति को कटटे की बट से घायल कर 20000/ रूपया नगद व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये थे। जो सामान व पैसा उससे बरामद हुआ है वह उसी लूट से संबंधित है।

Read More: घर पर बनाएं चटपटी राजस्थानी लहसुन चटनी..

अपराध का तरीकाः

उक्त अभियुक्तगण गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों मे चोरी, लूट, वाहन चोरी आदि का अपराध किया करते हैं। जिनके कई साथी पूर्व से ही जेल मे बन्द हैं। यह लोग व्यापारी एवं बैंक से पैसा लेकर निकले लोगों की रेकी करते हैं तथा मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं। लूट की घटना से संबंधित अन्य अभियुक्त पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को दिंनाक 20/10/23 को फतेहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त पप्पू वर्तमान मे जिला कारागार फतेहपुर मे निरुध्द है। अभियुक्त पप्पू व अख्तर हुसैन उपरोक्त थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के हिश्ट्रीशीटर है।

Share This Article
Exit mobile version