रक्षा बंधन त्योहार पर बाजार में पुलिस ने मारा छापा, नकली खाद सामग्री बरामद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • रक्षा बंधन त्योहार

बिहार (मुज्जफरपुर): संवाददाता- रुपेश कुमार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नकली पनीर, खोआ और पेड़ा बरामद किया है। पुलिस को देखते ही बाजार से कारोबारी फरार हो गए है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर खाद्य सामग्री की जांच में जुट गई है। मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के समीप का है। मुखबिर की सूचना पर अहियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई थी।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने मारा छापा

जिसके बाद थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बस को अपने कब्जे में ले कर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस से 1250 किलो पनीर और 450 किलो पेड़ा और खोआ बरामद किया गया। उसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस जब्त खाद्य सामग्री की जांच कर रही है। जांच के दौरान मिली खाद्य साम्रगी नकली होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सभी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया गया।

खाद्य विभाग की टीम ने 1250 किलो की मिठाई की बरामद

पूरे मामले पर फूड सेफ्टी ऑफिसर सुदामा चौधरी ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय से मुझे सूचना दी गई कि बैरिया बस स्टैंड में नकली पनीर की खेप पकड़ी गई है। जिसके बाद मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब से जब जांच की गई, तो नकली पाया गया है। सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा रहा है। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर मिलावट कर बनाए जा रहे है। रक्षाबंधन के त्यौहार से पूर्व जिले भर में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ अभियान चलाया गया। खाद्य विभाग की टीम ने 1250 किलो से अधिक मिलावटी मिठाइयों को नष्ट कराया है। साथ ही जांच के लिए नमूने लिए गए है। जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजें जाएंगे।

Read more: मार्केट में खुलेआम बिक रही हैं डुप्लीकेट मिठाइयां

लापता छात्र का शव पानी में तैरता हुआ बरामद, परिजनों में मची चीख-पुकार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अहले सुबह एक नाबालिग छात्र का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है जहां बड़कागांव नया टोला उतरी निवासी रमेश महतो के 8 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार मंगलवार को शाम से ही गायब था। जिसके बाद परिजन उसके खोजबीन के लिए निकले थे।

मंगलवार की देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया जिसके बाद बुधवार को सुबह-सुबह बड़कागांव नया टोला के दक्षिणी नहर में नाबालिक छात्र का शव तैरता हुआ मिला जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कर्जा थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

Share This Article
Exit mobile version