फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने मारा छापा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापा मारा हैं। आपको बता दे कि पुलिस ने असलहा बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया हैं। जब शख्स असलहा बना रहा था तभी पुलिस वहां पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस पहुंचने की उस शख्सको भनक तक नही लगी।

जब शख्स के पास पुलिस पहंची तो उसको आहट तक नहीं मिली। इस छापेमारी का बाकायदा पूरा वीडियो शूट भी हुआ हैं। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स बैठकर असलहों का निर्माण कर रहा है और पुलिस दबे पैर उसके पास पहुंच जाती है। जिसके बाद पुलिस उसे मौके से ही धर दबोचती है। छापेमारी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Read more: एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में महिला का खेत में मिला शव…

जाने पूरा मामला

ये पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र का हैं। जहां पर बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुपुरी गांव जाने वाले रास्ते पर कुछ खेत हैं। जहां रात के अंधेरे में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाई जाती है। मिली कुछ जानकारी के अनुसार, सूचना पर पुलिस ने रात में छापा मारा और रंगे हाथ एक शख्स को पकड़ लिया।

जाने कौन हैं पकड़ा गया शख्स

जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा हैं उसका नाम यादराम है। वो थाना कटरा क्षेत्र का ही रहने वाला है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक राइफल भी बरामद की है। साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी यादराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यादराम शातिर किस्म का अपराधी

छापा मारने के बाद पुलिस ने बताया कि यादराम शातिर किस्म का अपराधी है। उसपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं। बीती रात उसके पास से शस्त्र बनाने के उपकरण और 4 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर साथ ही एक अधबनी राइफल 315 बोर की बारमद हुई है। पूछताछ में यादराम ने कहा कि एक तमंचे को बनाने का खर्च 1 हजार रुपये आता है और वह इसको तीन हजार रुपये में बेच देता है।

छापेमारी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां

पुलिस की की फिल्मी स्टाईल छापेमारी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात के अंधेरे में एक शख्स अवैध असलहों का निर्माण कर रहा है। तभी सामने से कोई वीडियो बनाते हुए आता है। जिसके बाद अचानक तीन-चार पुलिसवाले आ धमकते हैं और शख्स को दबोच लेते हैं। इस दौरान ना तो शख्स हिलता है न डुलता। चुपचाप सरेंडर कर देता है। हालांकि, यूजर्स इस छापेमारी के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Read more: आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, 34 यात्री घायल

पुलिस के आने की आहट नहीं सुनाई दी

वीडियो पर एक यूजर ने कहा- वीडियो बनाने वाले को 100 तोपों को सलामी। दूसरे ने लिखा- क्या कमाल की स्क्रिप्ट है। तीसरे ने कहा- सारे हथियार और औजार एकदम सजे हुए रखे हैं। उस शख्स को भी पुलिस के आने की आहट नहीं सुनाई दी। चौथे यूजर ने लिखा- लाइट.. एक्शन.. और अरेस्टिंग। एक अन्य यूजर ने कहा कि ठांय-ठांय के बाद एक और कारनामा।

Share This Article
Exit mobile version