पुलिस ने की छापेमारी, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • पुलिस ने की छापेमारी

संभल संवाददाता- मुबारक अली

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले की एक पुलिस चौकी के निकट ट्रैक्टरों के पार्ट्स से अवैध रूप से जनरेटर बनाए जाते थे। पुलिस को भनक लगी तो छापेमारी कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस को छापामारी में 1000 से ज्यादा ट्रैक्टरों के हजारों पार्ट्स मिले हैं। ट्रैक्टर के पार्ट्स से जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जा रहे थे। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एएसपी के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे।

रायसत्ती पुलिस चौकी के करीब हो रहा था गोरखधंधा

हैरान करने वाला मामला जिले के नखासा थाना इलाके की रायसत्ती पुलिस चौकी के करीब का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रायसत्ती पुलिस चौकी के निकट बनी मार्केट में दुकान और गोदाम पर छापा मारकर कार्रवाई की गई। पुलिस कार्रवाई से मार्केट में हडकंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान काफी संख्या में ट्रैक्टरों के पार्ट्स और उनसे बने उपकरणों को बरामद किया है।

raed More: उन्नाव में एक बार फिर गंगा की रेती में दिखने लगी लाशें…

पुलिस ने मारा छापा

संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रायसत्ती पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टरों के पार्ट्स को अलग किया जाता है, वहां अवैध तरीके से निकाले गए पार्ट्स से जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापा मारकर कार्रवाई की तो भारी तादाद में जनरेटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

read More: IND vs PAK World Cup 2023: इंडिया टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को 8 वीं बार हराया

एएसपी ने की बड़ी कार्रवाई

1000 से ज्यादा ट्रैक्टरों के मिले। पार्ट्स एएसपी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। जिससे जनरेटर और अन्य उपकरण बनाए जात हैं, उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल जांच चल रही है। चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में यह पार्ट्स कहा से लाए गए हैं। खबर है कि करीब 1000 ट्रैक्टरों के पार्ट्स पुलिस को मिले हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version