बैरकपुर में भाजपा समर्थकों-कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की लाठीचार्ज,महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा युवा संगठन ने राज्य और जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार  ने आरोप लगाया कि,पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया है और महिलाओं पर भी हमला किया गया है.सुकांत मजूमदार ने कहा,वो इसकी शिकायत महिला आयोग से करेंगे।

Read More:22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने वाले मुस्लिम धर्मगुरु को मिली जान से मारने की धमकी

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेड को तोड़ दिया और देखते ही देखते बैरकपुर में सीपी कार्यालय के सामने का इलाका मानो युद्ध के मैदान जैसा दिखने लगा.बीजेपी का आरोप है कि,पुलिस ने पहले पथराव किया.उधर पुलिस ने बीजेपी के जुलूस को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं.कई समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.इसी बीच डीसी (सेंट्रल) आशीष मौर्य मौके पर पहुंचे और बीटी रोड के एक हिस्से को डायवर्ट कर दिया।

Read More:Nitish Kumar के NDA गठबंधन में शामिल होने पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा बोले,’सिर्फ विधानसभा चुनाव तक का गठबंधन’

भाजपा नेताओं का कहना है कि,भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्य भर में अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुप्रबंधन, पुलिस की बर्बरता और झूठे मामले दर्ज करने सहित कई आरोप लगाते हुए इस रैली को निकाला गया था. सांसद दिलीप घोष मेदिनीपुर में एलआईसी चौराहे पर कार्यक्रम की शुरुआत में मौजूद थे. दिलीपा घोष की रैली को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया तब बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. दिलीप घोष ने कहा,हमारी पार्टी के लोकतांत्रिक अधिकारों को लूटा जा रहा है.कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है यदि आप बिना अनुमति के प्रोग्राम करेंगे तो आपके खिलाफ केस होगा.चुनाव आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुराने मामले दर्ज कर जेल में डाल दिया जाता है,इसके खिलाफ हम सड़क पर हैं।

Share This Article
Exit mobile version