सड़क पर नमाज पढ़ रहे नमाजियों को पुलिस ने मारी लात,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी की अभद्रता साफ दिखाई दे रही है. सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी, इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे नमाजियों को लात मारते हुए दिखाई देता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ लोग पुलिसकर्मी पर भड़क गए. जिसके बाद उन लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. वहीं कुछ लोग मौके पर वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए, तो वही कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया.

Read More: राज्यसभा में नजर आएंगी Sudha Murthy राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मनोनीत,PM मोदी ने भी दी बधाई

प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे है. इसके अलावा पुलिसकर्मी द्वारा की गई अभद्रता पर नाराजगी जाहिर कर रहे है. इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कुछ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.

कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी क्या बोले?

ये मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मामले पर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो को X पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. प्रतापगढ़ी ने लिखा, ”नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए.”

Read More: Delhi: अपने अपमान को सह न पाया पिता,शादी से एक दिन पहले ही कर दी बेटे की हत्या

Share This Article
Exit mobile version