नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत लड़कियों और महिलाओं को पुलिस ने दी जानकारी

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता- Praveen Mishra…

गाजियाबाद में लगातार बढ़ते लड़कियों और महिलाओं के प्रति अपराध के बाद एक बार फिर योगी सरकार की पुलिस सक्रिय हो गई है। और नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत अलग-अलग स्कूलों में महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए स्कूल में पढ़ने वाली बच्चों को सजग और सतर्क कर रही हैं। इस कड़ी में आज गाजियाबाद के सुशीला देवी इंटर कॉलेज में पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला दल के साथ बच्चों ने अपने विचार साझा किए और अपनी समस्याओं को भी एंटी रोमियो स्क्वायड को बताया।

स्कूल की प्रिंसिपल स्कुल मे देती 15 मिनट की स्पेशल क्लास…

स्कूल के प्रिंसिपल से भी हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि अक्सर बच्चियां स्कूल आते जाते वक्त मनचलों की फब्तियां और छींटाकशी से परेशान रहती थी लेकिन एंटी रोमियो स्क्वायड के बनने के बाद ऐसी घटनाओं में तो कमी आई है लेकिन इसके बाद बहुत से और भी अपराधिक मामले बढ़ गए हैं जो सोशल मीडिया से संबंधित होते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भोली भाली लड़कियों को फसाकर उनके साथ गलत कार्य किए जाते हैं।

ऐसे में स्कूल में रोजाना 15 मिनट की स्पेशल क्लास सभी लड़कियों को दी जाती है। जिसमें ल़डकियों सिखाया जाता है कि कैसे वह सोशल मीडिया से दूर रहें और यदि उनके साथ कोई ऐसा कर रहा है तो वह अपने परिवार और पुलिस को बताने में जरा भी ना हिचके।

READ MORE: गोवा जा रहे है तो इन बीच पर जरूर घूमें

बेटियाँ करे अपने स्पेशल हथियार का ईस्तेमाल…

स्कूल में आई एंटी रोमियो स्क्वायड की लीडर एसआई सीमा ने बेटियों को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक आप 18 वर्ष की आयु पार न कर ले तब तक अपना सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट ना बनाएं साथ ही जब स्कूल आए और वापस घर जाएं तो रास्ते में किसी का लिया दिया कुछ ना खाएं। इसके साथ ही अगर उन्हें समय से कभी वाहन नहीं मिलता है कोई शख्स उनसे आकर कहता है कि हम आपको छोड़ देंगे तो ऐसे में वह किसी से लिफ्ट भी ना लें।

इसके बाद भी अगर कोई उनके साथ रास्ते में जोर जबरदस्ती करता है तो सबसे महत्वपूर्ण हथियार का सहारा उस समय ऐसी बेटियों को लेना चाहिए जो उनकी रक्षा करने में हमेशा सहायक होगा और वह हथियार है उनकी आवाज। जब कोई उनके साथ जबरदस्ती करें तो वह डरने की जगह जोर जोर से चिल्लाए जिससे आसपास के लोग उनकी मदद करने आ सके । इसके अलावा सभी प्रकार की हेल्पलाइन के नंबर भी पुलिस ने नारी सशक्तिकरण की सभा में शामिल हुई बच्चियों को बताएं।

Share This Article
Exit mobile version