Kanpur Police Stolen Jewellery: यूपी के कानपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां पुलिसकर्मियों ने महिला के शव से जेवर चुराने (Kanpur Police Stolen Jewellery) जैसा घृणित कार्य किया है।जिसके बाद डीसीपी ने दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया।हालांकि इंस्पेक्टर के साथ चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी भी इस घटना में दोषी पाए गए हैं.वहीं जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मामले के खुलासे के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
Read more :हिना खान से शादी नहीं करेगा Rocky Jaiswal? बॉयफ्रेंड का जवाब सुन छलकी फैंस की आंखें
क्या है पूरा मामला?
वहीं घटना कानपुर शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर में 12 अप्रैल 2023 को निखिल उर्फ विवेक ने अपनी मां राजकुमारी की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी.राजकुमारी के बड़े बेटे जितेंद्र उर्फ दुर्गेश ने पुलिस को बताया था कि मां ने सोने की चेन अंगूठी और कंगन पहने थे।
घटनास्थल पर जांच के दौरान नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज रवि कुमार की मौजूदगी में मां के सारे जेवर उतार कर पुलिस ने कब्जे में लिए थे लेकिन जेवर का जिक्र पंचनामा और जनरल डायरी में नहीं किया गया.अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन जेवरात लेने नजीराबाद थाने पहुंचे तो उन्हें वहां से धमका कर भगा दिया गया।
Read more :Assam में भीषण बाढ़ ,21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित,स्कूल-कॉलेज बंद
डीसीपी साउथ को सौंपी जांच
जिसके बाद 22 जून 2023 को बेटे ने आईजीआरएस पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराई.पति की मौत के बाद से निखिल का पत्नी के परिवार का विवाद चल रहा था.इसका फायदा उठाकर पुलिस ने निखिल की पत्नी से तहरीर लेकर जितेंद्र के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद इस मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंप दी गई।
Read more :Kota में नहीं रुक रहे सुसाइड के मामले,JEE की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या
चेतावनी जारी कर खत्म कर दी थी जांच
आपको बता दें कि,जांच में दोषी पाए जाने पर डीसीपी ने थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को चेतावनी जारी कर जांच खत्म कर दी.हालांकि जब इसकी फाइल एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय विपिन मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय दंड तय करने के लिए डीसीपी दक्षिण रवींद्र कुमार को निर्देश दे दिए.एडिशनल सीपी ने कहा कि,चेतावनी कोई दंड नहीं है इसलिए डीसीपी दक्षिण को जांच पत्रावली वापस भेजकर दोबारा दंड तय करने का आदेश दिया गया है।