वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

औरैया: औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता गस्त के दौरान औरैया पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग का किया खुलासा एक स्कार्पियो गाड़ी एवं एक ईको स्पोर्ट्स कार को किया बरामद वही दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन भागने में रहे सफल औरैया सदर कोतवाली की घटना।

पूरा मामला है। औरैया कोतवाली का जहां पर औरैया पुलिस को 28,,04 ,,2023 को एक सूचना दी गई थी। उनकी स्कार्पियो कार अज्ञात चोरों द्वारा घर के सामने से चोरी कर ली गई पुलिस द्वारा अभियोग पजीकृत करके सर्विलांस की टीम एवं पुलिस की टीमें लगाई गई थी ।वही 26 तारीख की रात्रि गस्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। फफूंद साइड से एक स्कार्पियो कार सफेद रंग की आ रही पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी की गई।

Read more: रेलवे की जमीन पर नगर निगम की जमीन का दावा कार्यवाही को लेकर मेयर नगर आयुक्त हुए सख्त

औरैया पुलिस: तीन लोग भागने में सफल रहे

स्कार्पियो कार सवार लोगों के द्वारा पुलिस को देख कर कर भागने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए कार को रोका तभी रात्रि का फायदा उठा कर कार में सवार तीन लोग भागने में सफल रहे वही दो लोगों को गिरफ्त में लेकर जब पूछताछ की। तो उन्होंने अपना नाम अभिजीत जो की इटावा का रहने बाला है। दूसरे ने अपना नाम गीता नंद निवासी उन्नाव बताया पुलिस द्वारा जब इनसे और पूछताछ की गई। तो सारी घटना बताई इनके द्वारा जो स्कर्पियों गाड़ी up 80DV 1985 है।

उनके द्वारा चोरी की गई थी। उसके वाद एक गाड़ी औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के नवीनवस्ती से ईको स्पोर्ट्स up 79×0205 भी चोरी की गई थी जिसे इन लोगो ने फिरोजावाद में एक कबाड़ी को बेच दिया था। जिसको पुलिस द्वारा उसके पार्ट बरामद कर लिए गए हैं। कबाड़ी के द्वारा गाड़ी को काट दिया था। वही इनके तीन साथ केशव आशीष एवं भूपेंद्र भागने में सफल रहे पुलिस इनकी तलास में जुटी हुई है।

गाडियां अन्य जिलों से चोरी करके दूसरे जिलों में बेचते

वही इन लोगों के द्वारा बताया गया यह लोग गाडियां अन्य जिलों से चोरी करके दुसरे जिलों में बेंच देते है। इनके द्वारा पहले गाड़ी की रेकी कर ली जाती उसके वाद इनके पर मारुति एवं महिंद्रा की चाबी रहती है। और इसके वाद लोगों की डिमांड के हिसाब से यह गाड़ियों की चोरी करके बेच देते थे ।इनके पास से एक सॉफ्टवेयर भी मिला सॉफ्टवेयर भी मिला जिससे यह चाबी बनाने का काम करते थे। एनसीआर नोएडा गाजियाबाद फिरोजाबाद औरैया इटावा अन्य शहरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।वही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया।

Share This Article
Exit mobile version