संदिग्ध परिस्थितियोंमें विवाहिता की मौत जांच में जुटी पुलिस…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बहराइच संवाददाता- Rafeeq Ulla Khan

बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके के डल्लीपुरवा गांव निवासिनी 22 वर्षीय पूजा देवी की संदिग्ध प्रस्तातियो में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पारिवारिक जनों ने थाने पर जाकर पोस्टमार्टम करने की इच्छा व्यक्त की और पुलिस द्वारा विवाहिता के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतका के पिता का कहना है कि दवा खाने के कारण उसकी मौत हुई है तो वही उसे संबंध में मृतक का विवाहिता के पति का राजू का कहना है कि तकरीबन तीन महापूर्व उसकी पत्नी के बच्चा हुआ था बच्चे की मौत हो गई थी तब से महिला बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था अचानक उसकी मौत हो गई है।

हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है पुलिस का कहना है जो भी तथ्य निकाल कर प्रकाश में आएंगे उस पर नियमानुसार प्रावधानिक कार्रवाई की जाएगी मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

1-अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका प्रशासन का चाबुक 18 लोगो का काटा गया चालान…

बहराइच में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन सख्त मूड पर नजर आ रहा है जहां बुधवार को बहराइच शहर के सिद्धिक नगर त्रिमुहानी रोड पर अधिशासी अभियंता नगर पालिका प्रमिता सिंह द्वारा अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और अवैध अतिक्रमण करने वाले 18 लोगों का₹3600 का चलन भी किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता प्रतिमा सिंह ने कहा कि इनका चलन किया जा रहा है और उन्हें चेतावनी दी जा रही है।

यदि इसके बावजूद भी या नहीं मानते हैं तो चालान के धनराशि बढ़ाई जाएगी और इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि यहां पर गाड़ी रिपेयरिंग का कार्य होता है यह अपना क्षेत्र छोड़कर अलग तक गाड़ी बनाने का कार्य करते हैं जिससे अवैध अतिरिकरण जैसी समस्या उत्पन्न होती है साथ ही सड़के भी खराब होती हैं।

Share This Article
Exit mobile version