सिपाही पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- sagar thapa…

यूपी में योगीराज में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर और मुठभेड़ की खबरे अब आए दिन अखबारों और चैनलों की सुर्खियां बनने लगी हैं।सूबे से सटे बाराबंकी जिले में देर रात बीस हजार के इनामिया और सिपाही पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई और पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण वो घायल भी हो गया जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाने और प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने फील्डिंग लगाई…

सप्ताह भर पहले रवि नाम के बदमाश ने यूपी पुलिस के एक सिपाही पर चाकू से हमला किया था, तबसे वो फरार चल रहा था।जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा पर जैदपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने फील्डिंग लगाई और रवि को रोकना चाहा तो उसने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो रवि के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया ।

गंभीर रूप से घायल…

जिले के पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक एक सप्ताह पहले रवि और उसके साथी विद्युत लाइन से चोरी किए गए कटे हुए तार को उठाने वो लोग जा रहे थे।सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हे पकड़ना चाहा तो रवि ने सिपाही अंकित तोमर पर चाकू से हमला कर दिया जिसमे वो गंभीर रूप से घायल भी हो गया था।जबकि पुलिस से मुठभेड़ के दौरान रवि फरार हो गया था और उसके साथियों को पुलिस ने दबोच लिया था।

Read more: पति से कहासुनी के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान…

पुलिस द्वारा उस पर बीस हजार का इनाम भी…

बदमाश रवि यादव लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, घटना के बाद से पुलिस द्वारा उस पर बीस हजार का इनाम भी रखा गया था।बुधवार देर रात पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई जिसमे उसके पैर में गोली लगने के कारण वो घायल हो गया था।बाराबंकी के जिला अस्पताल से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है और पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी है और बहुत जल्द न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेजा जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version