रेप पीड़िता के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Mona Jha
By Mona Jha

UP CRIME NEWS : युपी के कौशांबी से एक दिल दहड़ा देने वाला मामला सामने आया था। यह घटना युपी के जिले कौशांबी के महेवाघात के ढेरहा गाव का था। जहां गावं के युवक ने पहले युवती के साथ रेप के घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस मामले में महेवाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भी भेज दिया था। वहीं जब वो जेल से कुछ दिन पहले निकल कर वापस आया , तो रेप के आरपी के भाई ने रेप पीड़िता युवती को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी ।

Read more : हसीन जहां ने दुआ के साथ दिखाया बद्दुआ का असर…

वहीं कौशांबी से इक बड़ी खबर सामने आया है । जहां रेप पीड़िता के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है , जिस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बता दे जिसके बाद पुलिस ने भी अपना बचाव कर की जवाबी कार्रवाई की , और रेप पीड़िता के मुख्य आरोपी अशोक कुमार के पैर में गोली मारी।मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार।बता दें कि पकड़े गए आरोपियों पर रेप का मामले दर्ज है ।यह मामला रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी। वहीं आरोपी अशोक, पवन, प्रभु, लोकचंद पर यह केस दर्ज है।

Read more : देवउठनी एकादशी के दिन रखे विशेष बातों का खास ध्यान..

स्थानीय लोगों के मुताबिक..

वहीं जब इस घटना के बारें में जब गांव के लोगों से पुछा गया तो उन्होनें ने बताया की, कुछ महीने पहले जेल से हत्या के एक मामले में और पवन 15 दिन पहले बलात्कार के मुकदमे में जमानत पर रिहा होकर आया था, जिसके बाद से आरोपी लगातार मृतक युवती के परिवार पर मुक़द्दमे मे सुलह का दबाव बना रहा था। परिवार के दबाव में न आने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

Read more : जानें देवउठनी एकादशी के बारे में..

Kanpur: अंधविश्वास का गंदा खेल! मृतक को जिंदा करने का दावा, लाश के साथ 3 घंटे लेट रहा तांत्रिक

SP के मुताबिक..

महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में आज एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमे बाजी को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की 20 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है। इस मामले में थाना महेवाघाट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version