नॉर्थ ईस्ट Delhi में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़,दोनों ओर से चली 25 राउंड गोलियां

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi Police: 9 मार्च को दिल्ली के सीलमपुर में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर छेनू गिरोह के बदमाश अरबाज की हत्या करने वाले 3 बदमाशों के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ टीम के साथ सोमवार की रात गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक अंबेडकर कॉलेज के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से करीब 25 राउंड गोलियां चली.मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिसके बाद बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान अली उर्फ फहद,आशिद उर्फ खालिद और अल्सेजान उर्फ तोता के रुप में हुई है।

read more: CAA लागू होने के बाद UP में हाई अलर्ट,DGP का बड़ा बयान आया सामने

आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़

बताया जा रहा है कि,मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे सुहैल उर्फ चप्पल ने अरबाज की हत्या करवाई थी.दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि,9 मार्च को दिल्ली के सीलमपुर में हुई अरबाज की हत्या के मामले में फरार आरोपी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाके में कहीं आने वाला है.इस पर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने अंबेडकर कॉलेज के पास नाकेबंदी की और इस दौरा नजब स्कूटी पर सवार 3 लोगों को पुलिस ने आते देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया।

आरोपियों ने पुलिस पर चलाई गोली

बदमाशों ने जब पुलिस को देखा तो वो अंबेडकर कॉलेज के पीछ की सड़क पर भागने लगे.पुलिस से पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.इसके जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की और दोनों के बीच करीब 25 राउंड फायरिंग हुई.तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है।इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है.मुठभेड़ में घायल हुए सभी आरोपियों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.इसके बाद तीनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दोनों तरफ से 25 राउंड गोलियां चली

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि,सीलमपुर में 3 दिन पहले अरबाज नाम के शख्स की हत्या हुई थी.सीलमपुर में फायरिंग की घटना में एक शख्स घायल भी हुआ था.इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था.हमारे स्पेशल स्टाफ को आरोपियों की जानकारी मिली…आज की मुठभेड़ लगभग 1.30 बजे हुई,हमने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाई.तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है.दोनों तरफ से करीब 25 राउंड गोलियां चली हैं,तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

read more: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दूसरी लिस्ट तैयार,100 सीटों पर BJP करेगी उम्मीदवारों का होगा ऐलान!

Share This Article
Exit mobile version