Haryana News: देश में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। बड़ी से लेकर छोटी राजनीतिक पार्टियों ने जनता के बीच जाना भी शुरू कर दिया । वहीं दूसरी तरफदेश में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरूआत कर दी है। किसान लातार आंदोलन कर रहें है। वो अपनी अलग-अलग मांगों को लेकरआंदोलन जारी रखे है। दरअसल किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया है। जिसके बाद से हरियाणा के 12 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इतना ही नहीं केंद्र ने हरियाणा के लिए पहले से मंजूर अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों के अलावा 14 और कंपनियां हरियाणा भेज दी हैं। हरियाणा में अब अर्धसैनिक बलों की 64 कंपनियां तैनात हो गई हैं। जिनमें बीएसएफ तथा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
Read more : Qatar में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, फिर हुई देश वापसी
“हम किसी भी कीमत पर दिल्ली जा कर रहेंगे”
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से किसान दिल्ली आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब सिंघु बॉर्डर को सील करने की तैयारी की जा रही है। किसानों को रोकने के लिए इस बार प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया है इसके अलावा दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर सिंघु बॉर्डर पर किसानों को रोकने की भी तैयारी कर ली गई है। वहीं तमाम रोकने के प्रबंधों के बावजूद भी किसान मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि हम किसी भी कीमत पर दिल्ली जा कर रहेंगे। किसानों द्वारा भी तैयारी की जा रही है। ट्रैक्टर ट्राली तैयार किए जा रहे हैं।
Read more : आज का राशिफल: 12-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 12-02-2024
दिल्ली बॉर्डर पर कूच किया जाएगा
वहीं पुलिस महानिदेशक ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बातचीत करके सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच सीआईडी ने रिपोर्ट दी है कि- ” पंजाब के किसान संगठनों ने कूच करना शुरू कर दिया है और वह सोमवार की शाम तक हरियाणा की सीमा में जुट जाएंगे। 13 फरवरी को हरियाणा की सीमा में प्रवेश करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर कूच किया जाएगा।”
Read more : BJP ने Rajya Sabha उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक बार फिर Sudhanshu Trivedi को मिला मौका..
13 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, सोनीपत, झज्जर आदि जिलों में धारा 144 लागू की गई है। इसके अलावा अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में रविवार की सुबह छह बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इंटरनेट सेवाएं 13 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेंगी।
Read more : ‘केवल AAP से BJP डरती’ केंद्र व पंजाब राज्यपाल पर CM Kejriwal का तंज
किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया
किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया एक तरफ जहां पंजाब के किसानों ने हरियाणा के लिए कूच करना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुला लिया है। यह बैठक सोमवार की शाम पांच बजे चंडीगढ़ में होगी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल तथा किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर के नाम जारी किए गए पत्र में कहा गया है