लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कासगंज संवाददाता: नंदकुमार

Kasganj: जिले की एसओजी और थाना सहावर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर के जंगल में अवैध असलाह बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में बने अधबने असलाह, असलाह बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेजा गया है।

read more: Basti में CBI का दोना-पत्तल कारोबारी के घर पर छापा

अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है। बीती मध्य रात्रि को सहावर के इंस्पेक्टर लोकेश सिंह भाटी को सूचना मिली कि थाना के गांव मोहम्मदपुर के जंगल में अवैध असलाह बनाए जाने की फैक्ट्री संचालित है और इस समय भी असलाह बनाए जा रहे हैं। जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। सीओ शाहिदा नसरीन के निर्देश पर जिले की एसओजी टीम और थाना सहावर पुलिस ने संयुक्त रूप से मोहम्मदपुर के जंगल में छापा मारा। पुलिस को देखते ही असलाह बना रहे लोग भाग छूटे। पुलिस ने भाग रहे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तमंचा बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद

मौके से बने अधबने तमंचे, तमंचा बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की। प्रेसवार्ता कर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आरोपी नेमसिंह निवासी बाजनगर थाना सहावर, रियाजुद्दीन थाना सुन्नगढ़ी के विरुद्ध सहावर थाने में आयुध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपितों को जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से छह तमंचे 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, आरी, सुम्मी, ड्रिल मशीन, नाल, पाइप, हथौड़ी, छैनी, लोहे की पत्ती, लोहे व लकड़ी के गुटके, लोहे का जाल आदि उपकरण व सामग्री वरामद हुई है।

read more: लोकसभा चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही..

Share This Article
Exit mobile version