अंतरराज्यीय टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

औरैया चोरी एवं टप्पे बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए थे। जिसके तहत सदर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजी के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभिव्यक्तियों के पास से टप्पे बाजी कर जुटाए गए 38000 बरामद किए हैं।

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाल कर आरोपी…

कैंप कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि रोतियापुर निवासी योगेश कुमारी से बीते शुक्रवार को चार लोगों द्वारा 2 लाख का झांसा देकर 45000 रुपए महिला से ठग लिए थे। जिसकी सूचना महिला द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई थी। वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खगाल कर आरोपी की शिनाख्त कराई। जिस पर सदर कोतवाल पंकज मिश्रा द्वारा कार्रवाई करते हुए दिबियापुर रोड पर स्थित एलजी गार्डन नहर पुलिया के पास से चार पहिया वाहन लिए खड़े हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी ने जानकारी दी…


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग धोखाधड़ी करके लोगों को बेवकूफ बनाकर टप्पे बाजी कर लिया करते थे। बताया कि टप्पे बाजी करने में निरंजन केसरी पुत्र राजेंद्र प्रसाद केसरी निवासी ग्राम घाघरा थाना बखरी बाजार जिला बेगूसराय हाल पता हनुमान मंदिर के पास मोहन गार्डन पश्चिम दिल्ली, महेंद्र यादव पुत्र बहुर यादव निवासी पहाड़ी बेला थाना घनश्यामपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता नरहोला पश्चिमी दिल्ली, तरुण शर्मा पुत्र स्वर्गीय विनय शर्मा निवासी गोल्डन एनक्लेव राणा एनक्लेव नजफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली तथा किशन लाल पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम गाजीपुर खुर्द थाना सराय खड़ी जिला जौनपुर बिहार हाल पता नजफगढ़ पश्चिम दिल्ली शामिल थे। बताया कि उनके पास से एक रिट्ज गाड़ी भी बरामद हुई है जो तरुण शर्मा की है। एसपी ने जानकारी दी इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज हैं।

Share This Article
Exit mobile version