Bihar News: पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के द्वारा मंगलवार को उनके कार्यालय वेश्म मे प्रेस वार्ता आयोजित की गई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर राजस्थान जिला हनुमानगढ़ थाना नागौर ग्राम सोनाढी के निवासी सुल्तान राम के पुत्र रामचंद्र एवं उनके भांजा श्योकरण पिता स्वर्गीय मालाराम को जिला के बसनहीं थाना क्षेत्र के बरसम वार्ड नंबर 3 निवासी संतोष कुमार उर्फ मनीष कुमार के द्वारा उनके सहयोगियों के साथ मिलकर उन्हें बंधक बना लिया गया है।
Read more : पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीमकोर्ट की फटकार,भ्रामक विज्ञापन दिखाने पर अपनाया सख्त रुख
5 अपराधियों को भी गिरफ्तार
वही एक लाख रुपए की रंगदारी मांग की जा रही है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर सदर थाना क्षेत्र के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर खगड़िया जिले के बेला बेलदौर में मकई के खेत से बंधक बनाए गए व्यक्ति को बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा घटना में शामिल 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।
Read more : ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा आठवां समन,इस दिन होना है पेश
सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी बसनहीं थाना के संजय यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, नवल प्रसाद यादव के पुत्र अभिमन्यु कुमार, सुकुमार यादव के पुत्र ननकू कुमार, रविंदर यादव के पुत्र अंजनी कुमार तथा अशोक यादव के पुत्र बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीम में सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार,टीओपी वन के प्रभारी विक्की रविदास तथा सदर थाना सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।