धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीण मिश्रा

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है।  गाजियाबाद के खोड़ा थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत दर्ज कराने वाले ने शिकायत में लिखा कि उसकी बेटी जो कि हिंदू धर्म से है वह मुस्लिम रीति-रिवाजों को घर में चोरी छुपे अपना-अपना रही है । परिवार ने जब इस मामले का पता किया तो पता चला कि उनकी बेटी मुस्लिम धर्म अपना चुकी है और उसका कन्वर्जन करवाने वाला और कोई नहीं उसकी कंपनी का मैनेजर राहिल है पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

READ MORE : Noise ने भारत में लांच की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच, कीमत जान रह जाएंगे दंग..

नोएडा की कम्पनी मे काम करती थी पीङिता

नोएडा सेक्टर 58 में एक कंपनी में काम करने जाने वालीं लड़की के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है लड़की नोएडा की कम्पनी मे काम करने जाती थी वही उसके द्वारा हिंदू होते हुए घर में नमाज पढ़ना तथा वजू करना आदि इस्लामी क्रिया घर आने पर शुरू कर दी गई तो उसके परिजनों ने लड़की को नौकरी पर जाने से रोक लिया और उस पर निगाह रखनी शुरू की इसके साथ ही परिवार वालों ने उसके फोन की गतिविधियों को चेक किया तो उनको पता चला कि उनकी बेटी अपने साथ काम करने वाले राहुल अग्रवाल से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों के जाल में फंस गई है।

राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल बनकर रचाई शादी

 जिस पर उन्होंने पुलिस को 7 जुलाई को खोड़ा थाने में मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल निवासी दिल्ली के विरुद्ध दबाव बनाकर ब्रेन वास उसका धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में मामला थाने में दर्ज कराया गया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, राहुल अग्रवाल पुत्र परवेश अग्रवाल निवासी आई ब्लॉक संगम विहार दिल्ली साउथ दिल्ली ने भी वर्ष 2017 में इस्लाम धर्म में धर्मांतरण कर अपने लवर बॉय वाले चेहरे के साथ संपर्क में आने वाली हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धीरे-धीरे इस्लाम के करीब लाता था। फिर अपने प्रेम जाल में फंसी हिंदू लड़की को भावनात्मक रूप दबाव और आचरण के द्वारा इस्लाम अपनाने को मजबूर कर देता था।

READ MORE : चंदा कर खरीदा हथियार, फिर मचाई तबाही : बैक-टू-बैक लूटकांड को दिया अंजाम, SP ने दबोचा

आरोपी ने पीङिता रचाया था ऑनलाइन निकाह

 ऐसे ही उसने खोड़ा की रहने वाली लड़की के साथ भी किया है जिसे पहले उसने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर इस्लाम की रवायत सिखाएं यह सारी सामग्री ऑनलाइन आरोपी राहिल के द्वारा लड़की को उसके फोन पर भेजी जाती थी और जब लड़की पूरे तरीके से उसके जाल में फस गई तो उसने इस्लामी रवायतों को अपने घर में करना भी शुरू कर दिया इतना ही नहीं राहिल ने खोड़ा में रहने वाली लड़की से ऑनलाइन निकाह भी कर लिया है। इससे पहले भी उसने अपनी तरह हिंदू से मुस्लिम बने अब्दुल्ला अहमद नाम के व्यक्ति की शादी इकरा से निकाह कर चुका है जिसके बारे में उसने नीरू से कुछ नहीं बताया था।

2014 में हिंदू से बना था मुस्लिम

 अब्दुल्लाह अहमदपुर सौरव खुराना जोकि पलवल थाना पलवल जनपद हरियाणा का रहने वाला है हाल पता ऑपोजिट दारुल उलूम देवबंद थाना कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर पहले से ही 2014 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी बीडीएस की पढ़ाई करने के दौरान अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन चुका था और बीडीएस के क्लीनिक के साथ-साथ हिंदू लड़कों को अपने जाल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहा था । धर्म परिवर्तन कराने में वह जाकिर नायक की वीडियो का भी इस्तेमाल किया करते थे इस काम में इनकी मदद मुशीर नाम का व्यक्ति द्वारा की जाती थी।

READ MORE : भगवान राम जन्मभूमि केस पर बनेगी फिल्म, दो बडे़ अभिनेता होंगे आमने- सामने

आरोपी के मोबाइल से बरामद हुए चैट और वीडियो

जो मस्जिद में ट्यूशन पढ़ा कर संपर्क में आए लड़कों को बरगला कर धर्मांतरण करने के लिए तैयार करता था। ट्यूशन में आए लड़के जो अपने माता-पिता से नाराज रहते थे उनका ब्रेनवाश करना इनके लिए कोई ज्यादा कठिन काम नहीं होता था उनका ब्रेनवाश करने के बाद यह लोग इस्लामिक धर्म की रिवायत सिखा कर उन्हें भी मुस्लिम बना लिया करते थे। यह खेल वर्ष 2014 से चला रहा था। पुलिस को लड़की और आरोपियों के मोबाइल से जो चैट और वीडियो मिले हैं उसके अनुसार लड़की के कुछ अश्लील वीडियो भी बनाए गए हैं जिससे अगर लड़की इनके साथ जाने से ना नूकुर करें तो उसे ब्लैकमेल किया जा सके।

अन्य आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल में मिले चैट में मानव बम बनाने से लेकर 72 हूरों का सपना भी इस्लाम धर्म में आने वाले लोगों को पढ़ाया जाता था। अब पुलिस इन को कोर्ट में पेश करने जा रही है जिसके बाद इन्हें रिमांड पर लेने की बात कह रही है इसके साथ ही देश की अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है। इस मामले में देवबंद का नाम भी सामने आया है ।  पुलिस आगे की जांच करने के बाद इनके विदेशी फंडिंग और देश-विदेश में जुड़े तारों की कहानी को उजागर करेगी और जो अन्य आरोपी हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

Share This Article
Exit mobile version