आम चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस और आबकारी विभाग,चुनावी शराब का जखीरा किया बरामद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Muzaffarnagar: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पंजाब राज्य से तस्करी कर बिहार राज्य में लेकर जाई जा रही तकरीबन 40 लाख रुपए की 535 पेटी अवैध इंग्लिश शराब की एक ट्रक से बरामद की है. साथ ही पुलिस ने इन शराब तस्करों के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की है।

read more: दत्तात्रेय होसबाले एक बार फिर बने RSS के सरकार्यवाह,अगले तीन साल तक रहेंगे कार्यरत

दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार राज्य में शराब की डिमांड बढ़ जाती है। जिसको लेकर पंजाब राज्य से तस्करी कर इस अवैध शराब की खेप को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रास्ते से होते हुए बिहार राज्य में ले जाया जा रहा था।

दरअसल, बुढाना कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर खतौली तिराहे के पास से एक ट्रक और फॉर्च्यूनर कार के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर मनी राणा और गुराशिष निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है, जो पंजाब राज्य से ट्रक में प्लाई के नीचे छुपा कर 535 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब की बिहार राज्य में तस्करी कर लेकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस अवैध शराब की मार्कीट में कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए से भी अधिक है।

पुलिस एवं आबकारी विभाग सक्रिय होकर के प्रतिबद्ध

आलाधिकारियों की माने तो पुलिस पूछताछ के दौरान इन दोनों शराब तस्करों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार राज्य में शराब की मांग बढ़ जाती है. जिसके चलते पंजाब राज्य से तस्करी कर इस अवैध शराब की खेप को ये लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार राज्य में लेकर जा रहे थे।

जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव एकदम निष्पक्ष और बिना किसी अन ड्यू इन्फ्लुएंस के करवाने की कड़ी में लगातार पुलिस एवं आबकारी विभाग और सारी जिले की इन फोर्स मेन्ट एजेंसी सक्रिय होकर के प्रतिबद्ध है कि चुनाव बिना किसी बिना किसी अन ड्यू इनफ्लुएंस के और निष्पक्ष कराया जाए.

मुखबिर की सूचना पर गाड़ी पकड़ी गई

उसी कड़ी में आज रात थाना बुढ़ाना पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चला कर के मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पकड़ी गई है. जिसमें 500 से ऊपर इंग्लिश इंपिरियल ब्लू मार्का शराब पकड़ी गई है. इस टोटल शराब की कीमत 40 लाख रुपए से ऊपर की है एवं शराब के साथ एक ट्रक वह एक फॉर्च्यूनर गाड़ी पकड़ी गई है. जिनके ऊपर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाई जा रही थी. वहीं दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है और सुसंगत धाराओं में थाना बुढ़ाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस टीम और परफॉर्मेंस एजेंसी लगातार सक्रिय

अभी तक जैसा पूछताछ में पता लगा है कि यह जो शराब है वह बिहार की तरफ जा रही थी एवं चुनाव में वितरण के लिए भी इसमें इनकार नहीं किया जा सकता. इसमें मेन दो पार्टनर थे जो पंजाब से शराब की समगलिंग करते हैं एवं एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में पकड़ा गया है और दूसरा इसमें अभी वंचित है. इसमें पुलिस टीम को बिल्कुल इनाम दिया जाएगा. वह भी पंजाब का ही गिरोह था, पर वो एक अलग ग्रुप था ये एक अलग ग्रुप है और वह जालंधर बेस ग्रुप था यह अमृतसर बेस ग्रुप है.

यह जो पार्टिकुलर ग्रुप था उनके ट्रक पंजाब से गुजरात की तरफ भी जाते हैं, बिहार भी जाते हैं, झारखंड भी जाते हैं तो यह पार्टिकुलर जो ट्रक था वह बिहार की तरफ जा रहा था. बिलकुल इसमें लगातार हमारी कार्रवाई चलती रहेगी एवं हमारी सभी पुलिस टीम और परफॉर्मेंस एजेंसी लगातार सक्रिय है. वही आबकारी विभाग के साथ भी लगातार हमारा समन्वय और को ऑर्डिनेशन बना हुआ है।

read more: अपने लक्ष्य को लेकर अडिग PM मोदी बताया,’हेडलाइन पर नहीं डेडलाइन पर काम करने वाला शख्स हूं’

Share This Article
Exit mobile version