शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने फिर दागे आंसू गैस के गोले,आर-पार के मूड में आए किसान

Mona Jha
By Mona Jha

Farmers Protest:किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है, केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच लगातार बैठकों का दौरी जारी है, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नही निकल रहा है। यही वजह है किसान लगातार दिल्ली कूच करने की फुल तैयारी में है। आदोंलन में शामिल लगभग 14 हजार किसान 1200 ट्रक्टरों के साथ आज फिर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें है।इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पोकलेन और जेसीबी के साथ-साथ करीब 1200 ट्रैक्टर तैनात रखे है। लेकिन उन्होंने रोकने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

Read more : राज्यसभा चुनाव में दिखा BJP का दबदबा Gujarat की सभी 4 खाली सीटों पर जमाया कब्जा

13 सूत्रीय मांगें रखी थीं, इनमें 10 पर सहमति बन गई

बता दें कि ये 5वें दौर की बातचीत के लिए सरकार तैयार हो गई है, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि- ” वे आगे भी किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, शांति बनाए रखना जरूरी है, किसानों ने सरकार के सामने 13 सूत्रीय मांगें रखी थीं, इनमें 10 पर सहमति बन गई है, तीन मांगें पूरी किए जाने पर को लेकर पेच फंसा ह, सरकार का कहना है कि इन मांगों को पूरा करने के लिए वक्त की जरूरत है, हालांकि, सरकार ने एमएसपी गारंटी को लेकर किसानों के सामने फॉर्मूला भी रखा था।”

Read more : Radio की दुनिया के शहंशाह Ameen Sayani ने दुनिया को कहा अलविदा

किसानों से कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा की अपील

किसानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि -“मैं किसान संगठनों से अपील करूंगा कि इसे हमें संवाद से समाधान की तरफ ले जाना है इसमें शांति और वार्ता लगातार जारी रखते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए। देश के लोग और हम सभी शांति चाहते हैं। हम सब मिलकर समाधान निकाले और ऐसे विषयों पर हम गंभीरता से विचार करे। हमारी कुछ प्रस्ताव पर बातचीत हुई लेकिन उस प्रस्ताव से वे लोग सहमत नहीं हुए। हमारी ये बातचीत और वार्ता जारी रहनी चाहिए। हम अच्छा करना चाहते हैं इसलिए इसका एक मात्र सुझाव संवाद का है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वो संयम बनाए रखें, वार्ता जारी रखें और समाधान निकाले।”

Read more : Farmers Protest: किसानों की फुल तैयारी,सरकार की बढ़ी परेशानी,थोड़ी देर में शुरु करेंगे मार्च

7 जिलों में इंटरनेट बंद

किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार ने हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इन 7 जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, जींद, फतेहाबाद है।

Read more : Rahul Gandhi ने ऐसा कहा दिया? जिस पर भड़के यूपी के मंत्री,जमकर निकाली भड़ास

सुरक्षा को देखते हुए कुछ इलाकों में ऑनलाइन क्लासेस का इंतजाम

वहीं किसानों के दिल्ली कूच के दोबारा ऐलान के बाद पैरेंट्स और बच्चों का स्कूल को लेकर भी सवाल होगा। दिल्ली की स्कूलों को बंद करने का कोई अपडेट स्कूल प्रशासन की ओर से नहीं आया है। सुरक्षा को देखते हुए कुछ इलाकों में ऑनलाइन क्लासेस का इंतजाम हो सकता है।

Share This Article
Exit mobile version