सावन माह को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, डीएम और एसपी ने मंदिर और घाट का किया निरीक्षण…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

हरदोई संवाददा: HARSH RAJ

हरदोई: महाशिवरात्रि व कांवड़ियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी राजेश द्विवेदी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ आज प्रसिद्ध मंदिरों व राजघाट का निरीक्षण किया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्ते आदि का सघन निरीक्षण किया है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को कमी दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।

महाशिवरात्रि और सावन को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिले में महाशिवरात्रि और सावन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जिसको लेकर डीएम और एसपी ने राजघाट पर लगे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। कावंड़ियों के ठहरने, नहाने, जल भरने एवं अन्य जगहों का गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

एसपी ने बारीकी से किया निरीक्षण…

सुरक्षा को लेकर एसपी ने बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही कांवरियों के आने जाने वाले रास्तों आदि पर कितना फोर्स लगाया गया है। इसके बारे में जानकारी ली, सुरक्षा के किए गए उपायों को भी देखा। सहायता के लिए बनाए गए कैम्प को देखा और किस प्रकार संचालन किया जाएगा इसकी भी जानकारी ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने स्टीमर पर बैठकर सघनता से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु आएंगे और यहां से गंगाजल लेकर सुनासीर नाथ मंदिर, बाबा मंशानाथ मंदिर और नैमिष की ओर भी प्रस्थान कर वहां पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।

Read more: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी बैठक…

इसको देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, कोई अनहोनी न हो और व्यवस्थाएं सभी चाक-चौबंद रहे इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज मैंने और एसपी ने की जा रही सभी व्यवस्थाओं को देखा और जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें दुरुस्त के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ के रूट पर किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version