Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है.गृह मंत्री ने पीओके में जारी हिंसक प्रदर्शन और लोगों की समस्याओं को लेकर कहा कि,पीओके भारत का हिस्सा है और इसे हम लेकर रहेंगे.पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि,
आज पीओके में पत्थरबाजी हो रही है जबकि भारतीय कश्मीर में नहीं.उन्होंने कहा,साल 2019 में अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद एक समय आशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है।
Read more : यहां होता है आत्माओं का मिलन!मर चुकी बेटी के लिए परिवार ढूढ़ रहा मरा हुआ दूल्हा
PoK को हम लेकर रहेंगे-अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा,पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे अब पीओके में पथराव हो रहा है.पीओके पर कब्जे की मांग का समर्थन नहीं करने के लिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता कहते हैं कि,ऐसा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है.मैं कहना चाहता हूं वो भारत का हिस्सा है और हम उसे लेंगे।चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएए का समर्थन किया और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘घुसपैठियों के समर्थन में रैलियां निकालने’ के लिए की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की।
Read more : PM मोदी के पास अपना कोई घर और गाड़ी नहीं,5 सालों में जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ?
कांग्रेस और विपक्षी दलों पर बोला हमला
आपको बता दें कि,देश में हो रहे आम चुनाव के समय भाजपा नेता अपनी चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं.गृह मंत्री अमित शाह ने कई जनसभाओं में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के समाप्त हो जाने के बाद से शांति बहाल की बात कर रहे हैं.इसको लेकर वो लगातार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को अपने निशाने पर ले रहे हैं.इस बीच भाजपा के कई कद्दावर नेता लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं.अमित शाह ने भी यहां पर पीओके का मुद्दा उठाकर विपक्ष को घेरा है.पाकिस्तादन के कब्जे् वाले कश्मीरर में महंगाई के मुद्दे पर जनता सड़क पर है.पुलिस प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज करने के साथ ही गोलियां भी चला रही है।
Read more : BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..
इंडी अलायंस को बताया भ्रष्ट नेताओं का दल
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,मौजूदा लोकसभा चुनाव इंडी अलायंस के भ्रष्ट नेताओं और नरेंद्र मोदी के ईमानदार नेताओं के बीच चुनाव का है.पीएम मोदी पर मुख्यमंत्री रहते हुए और फिर प्रधानमंत्री रहते हुए कभी भी एक पैसे की हेरा-फेरी का आरोप नहीं लगा.अब बंगाल को तय करना है कि,क्या उन्हें घुसपैठिए चाहिए या फिर शरणार्थियों के लिए सीएए.बंगाल को तय करना है….क्या वे जिहाद के लिए वोट करना चाहते हैं या फिर विकास के लिए?