“POK भारत का है,रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे”- बांदा में बोले अमित शाह

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आधे से ज्यादा का सफर पूरा हो चुका है। वहीं पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होनी है।वहीं पांचवें चरण का प्रचार आज थम जाएगा। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है।

इस बीच सियासी पार्टियों ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न दलों के नेता तूफानी दौरे कर रहे हैं, साथ ही सभी दलों के नेताओं के द्वारा चुनाव प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में अमित शाह ने बांदा में आरके पटेल के लिए जनसभा को संबोधित किया है।

Read more : BJP नेता का बड़ा दावा,कहा डीके शिवकुमार ने मुझे PM को बदनाम करने के लिए 100 करोड़ की पेशकश की”

“हम एटम बम से नहीं डरते”

इस दौरान उन्होंने बांदा में कहा कि -नरेंद्र मोदी ने हमारे अर्थतंत्र को 11वें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम किया है. 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी। पाकिस्तान से लोग घुस जाते थे, बम धमाके करते थे। मोदी जी प्रधानमंत्री बने उड़ी और पुलवामा में हमला हुआ, 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक करके, उनका सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो।

उसके पास एटम बम है, उनसे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) मत मांगों। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है, हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। फारुख अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर हमको डराते हैं।इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, इस महान देश को डरने की जरूरत नहीं है।

Read more : Kyrgyzstan में विदेशी छात्रों पर मुसीबत 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने जारी की एडवायजरी

“ये पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों को गठबंधन है”

अपने इस संबोधन में अमित शाह ने राहुल-अख्रिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि – खरगे जी कर रहे हैं कि बांदा के लोगों को कश्मीर की क्या जरूरत। खरगे महाराज आप 80 के हो गए, आप जानते नहीं हो, बांदा का बच्चा का बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है। मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके आतंकवाद को समाप्त किया। ये मुकाबला एक ओर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच और दूसरी ओर गरीब घर का चाय बेचने वाला है। ये पूरा घमंडिया गठबंधन परिवारवादियों को गठबंधन है। ये अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

Read more : चेन्नई-बेंगलुरु मैच में आज कांटे की टक्कर,जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

“PM मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर दिया”

अमित शाह ने आगे कहा कि-” मोदी जी ने 10 करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर दिया। 14 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया। 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनाया। बिजली दी, पांच किलो अनाज फ्री दे रहे हैं। पांच लाख तक सारा खर्चा नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं। उन्होंने पूछा कोरोना का दोनों टीका लगा है। क्या चार आना भी देना पड़ा। उस वक्त अखिलेश और राहुल बाबा कहते थे, ये मोदी टीका है, बीमार हो जाएगा। अच्छा हुआ बांदा वालों ने उनकी कहना नहीं माना। तब राहुल और प्रियंका ने रात के अंधरे में टीका लगवा लिया। जब देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा था। तब ये राजनीति कर रहे थे।

Read more : BCCI ने Hardik Pandya को एक मैच के लिए किया सस्पेंड, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना

“2017 में योगी सरकार बनी, सारे गुंडो को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया”

सपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने ने कहा कि- समाजवादी पार्टी के जमाने में गुंडो का राज चलता था। अपहरण होता था, फिरौती ली जाती थी, पूरे यूपी में दंगे होते थे कि नहीं होते थे। 2017 में योगी सरकार बनी, सारे गुंडो को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे दिया, केन बेतवा पर काम हो रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो बुंदेलखंड का एक भी खेत ऐसा नहीं होगा, जहां केन बेतवा का पानी नहीं पहुंचे। 35 हजार करोड़ से मोदी जी ने केन बेतवा का काम शुरू किया है। बांदा से प्रत्याशी आरके पटेल की तारीफ करते हुए उनके काम गिनाए।

Share This Article
Exit mobile version