Bihar Hooch Tragedy: बिहार (Bihar) के छपरा और सीवान जिले में जहरीली शराब से हड़कंप मच गया है. छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई और दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं, सीवान में भी तीन लोगों की मौत की खबर है और 8 से 10 लोग बीमार हो गए हैं. इन घटनाओं के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
छपरा में युवक की मौत, दो की आंखों की रोशनी गई
बताते चले कि छपरा (Chhapra) में हुई घटना में मृतक युवक का नाम इस्लामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है, उनमें मुमताज अंसारी और शमशाद अंसारी शामिल हैं. इन दोनों का इलाज छपरा के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, इन सभी ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. अस्पताल में भर्ती एक युवक ने बताया कि उन्होंने परसों रात शराब का सेवन किया था. एक अन्य युवक ने बताया कि उन्होंने देसी शराब पी थी, लेकिन वह नहीं जानता कि शराब कहां से लाई गई थी. इलाज करा रहे एक युवक ने बताया कि शराब पीने के बाद उसे धुंधला दिखने लगा और चेहरे भी साफ नजर नहीं आ रहे थे.
सीवान में भी शराब से मौतें, कई बीमार
सीवान (Siwan) में भी जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 8 से 10 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने बीमारों का इलाज शुरू कर दिया है और मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. यह मामला भी प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि शराब के सेवन से हो रही इन मौतों में अवैध शराब का बड़ा हाथ माना जा रहा है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर पूछताछ शुरु की. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. हालांकि, ये लोग खतरे से बाहर हैं, लेकिन एक व्यक्ति की मौत पर प्रशासन सत्यापन कर रहा है. एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई ने एक तरल पदार्थ लाकर दिया था, जिसे पीने के बाद उसे शराब के सेवन से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि यह तरल पदार्थ क्या था और कहां से आया.
अवैध शराब पर कार्रवाई की मांग
आपको बता दे कि छपरा (Chhapra) और सीवान में हुई इन घटनाओं ने एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिरकार प्रशासन ने इस अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण क्यों नहीं किया. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए. यह घटनाएं इस बात का भी संकेत देती हैं कि अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
Read More: Bigg Boss 18: राशन टास्क में जेल और एलिमिनेशन के बीच फंसे घरवाले, अविनाश की घर से विदाई ने मचाई हलचल