नवांशहर में जहरीली गैस ने खेला मौत का तांडव….

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

नवांशहर : पंजाब के जिला नवांशहर दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी है । हादसे में मारे गये व्यक्ति में से एक व्यक्ति नवांशहर का और दो लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है । हादसे में मारे गये लोगों की पहचान बुर्ज टहिल दास निवासी किसान परमजीत सिंह ,जनार्दन रिशी देव और राकेश यादव के तौर पर हुई है ।

READ MORE : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने जारी किए आदेश …

जानिए क्या है मामला

आपको बता दें कि, यह पूरा मामला नवांशहर जिले के गांव बुर्ज टहिल दास का है । मंगलवार की सुबह गांव के निवासी किसान परमजीत सिंह अपने साथ काम करने वाले जनार्दन रिशी देव और राकेश यादव के साथ खेत के लिए निकले थे, तभी उन्हें मालूम पड़ा कि कुएं में आग लग गयी है । जिसके बाद मोटर में आयी खराबी देखने के लिए जनार्दन रिशी देव नीचे उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वो कुएं में ही बेहोश हो गया । जनार्दन को बेहोश होता देख राकेश और किसान परमजीत सिंह इस बात का पता करने के लिए नीचे उतरे थे और वो भी जहरीली गैस की चपेट में आने बेहोश हो कर कुएं में गिर गये ।

थाना औड़ प्रभारी ने दी ये जानकारी

तीनों साथियों के कुएं में बेहोश होने की खबर गांव में फैलने पर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला, हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । हादसे की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची थाना औड़ प्रभारी बख्शीश सिंह ने बताया कि, ”तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया। परिवार के बयान के आधार पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है।”

READ MORE : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन..

बीते दिनों मध्यप्रदेश से सामने आया था ऐसा ही एक मामला

बीते दिनों पहले ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पांढरवानी के उदासीटोला से आया था। जहाँ दो किसानों की कुँए में दम घुटने से मौत हो गयी। इस हादसे में मारे किसानों की मौत की वजह भी जहरीली गैस बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, फत्तेलाल के कुँए में मोटर बंद होने के कारण का पता लगाने उतरे रामलला नीचे उतरा जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से रामलला बेहोश हो गया, ये देख उसे बचाने के लिए जीवनलाल भी उतरा था। लेकिन गैस के असर से डीएम घुटने पर जीवनलाल ने शोर मचाया तो आस पास के लोगों ने वहां पहुँच उन्हें कुंए से निकाल लिया। जिससे जीवनलाल की जान बच गयी और वही मदद में देर हो जाने की वजह से रामलला की मौत हो गयी।

Share This Article
Exit mobile version