जहरीली हवा ने लोगों की सांस पर लगा दिया वायु प्रदूषण का पहरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi AQI Today: दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ हैं। वायु प्रदूषण बहुत ही खराब श्रेणी में हैं। जिसकी वजह से वहां रह रहे लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। इस महिने की 10 तारीख को हुई बारिश ने दिल्ली में रह रहे लोगों को राहत पहुंचाई थी। ऐसे में लोग फिर से बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जिससे उनको राहत भरी सांस मिल सके।

Read more: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को 15 साल बाद मिला न्याय…

प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा

आपको बता दे कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा हैं, दिल्ली वासी जहरीली हवा के बीच रह रहे हैं। वहीं दिल्ली के साथ-साथ NCR के भी बहुत से इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत ही खराब श्रेणी में हो गई हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 480 के पार चला गया है। जो कि बहुक ही खराब श्रेणी होती हैं।

इस बार सबसे अधिक प्रदूषण

पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में इस बार सबसे अधिक प्रदूषण हैं। पिछले साल का देखा जाए तो पिछले साल नवंबर में केवल तीन गंभीर वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए थे। वहीं साल 2021 में सिर्फ 12 दिन वायु की गुणवत्ता गंभीर थी। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में चली गई, जो शुक्रवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। रात में वायु की गति धीमी होने से हवा में प्रदूषक जमा हो गए।

आनंद विहार में एक्यूआई 470, आरके पुरम में 450, पंजाबी बाग में 430 और आईटीओ में 410 रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा। इसके साथ ही निगरानी एजेंसियों को पश्चिमी विक्षोभ पर उम्मीद है, जिससे रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

read more: जानें देव दीपावली से जुड़े रहस्यों के बारे में…

पश्चिमी विक्षोभ होने की भविष्यवाणी

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ होने की भविष्यवाणी की है। पिछले रविवार को मामूली सुधार के बाद दिल्ली में AQI स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। 24 घंटे का औसत AQI, हर दिन शाम 4 बजे दर्ज किया गया। शनिवार को 500, शुक्रवार को 415, गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और रविवार (19 नवंबर) को 301 था।

कौशल किशोर ने की प्रेस कांफ्रेस, संविधान दिवस की दी जानकारी
Share This Article
Exit mobile version