PM ऋषि सुनक ने दिखाया सनातनी धर्म के प्रति प्रेम…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन हैं। आपको बता दे कि G-20 सम्मेलन में कई अमीर शख्स पहंचे हैं। जिनमें से एक नाम ऋषि सुनक का हैं। G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ऋषि सुनक और पत्नी अक्षता मूर्ति दिल्ली पहंचे। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में जाकर दर्शन किया।

Read more: औद्योगिक क्षेत्र में कन्वेन्शन सेंटर, एग्जिबिशन सेंटर व डेडिकेटेड कार्गों की होगी स्थापना…

G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन

समिट का आज आखिरी दिन हैं। जी20 मीटिंग के दौरान पीएम ऋषि सुनक ने ग्रीन क्लाइमेंट फंड के लिए 2 अरब डॉलर की घोषणा भी की हैं। अब आइए आपको बताते हैं। उनकी और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पर्सनल फंड की बात। आपको शायद ही पता हो कि ब्रिटेन के पीएम और अक्षता मूर्ति की गिनती जी20 में शिरकत करने वाले अमीर कपल में होती है। आइए जानते हैं इनके पास क्या संपत्ति है।

जाने संपत्ति के बारे में

दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हए आए ये शख्स अरबो के मालिक हैं। आपको बता दे कि ब्रिटेन के पीएम और अक्षता मूर्ति के पास कई लग्जरी गांडियां, आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 222वें नबंर पर जगह दी थी। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की नेटवर्थ की बात करें तो इस कपल के पास 756 करोड़ की दौलत हैं।

जाने ऋषि सुनक की पत्नी के बारे में

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए ऋषि और उनकी पत्नी की चर्चाएं काफी तेजी से तल रही हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। इस लिहाज से वे देश के जमाई राजा हैं। G20 में सुनक अपनी पत्नी के साथ भारत आकर काफी उत्साहित दिखे।

वहीं सुनक की पढ़ाई की बात करें तो साल 2001 में इन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलोस्फी, पॉलिटिस्क और इकोनॉमी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हैं। अक्षता मूर्ति के बार में कहा जाता है कि इनके पास भारी मात्रा में इंफोसिस के शेयर मौजूद हैं। इंफोसिस के शेयरों की हिस्सेदारी को लेकर हाल ही में विवाद भी हुआ था।

Share This Article
Exit mobile version