Narendra Modi Interview:देश में चल रहे लोकतंत्र का महापर्व अब अंतिम चरण में आ पहुंचा है.आज छठे चरण का मतदान लगातार जारी है सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कई टीवी चैनलों और अखबारों को दिए साक्षात्कार में आने वाले 5 सालों के लिए फिर से सत्ता में वापसी के बाद सरकार द्वारा किए जाने वालों कार्यों को बता रहे हैं साथ ही बीते 10 सालों में सरकार की ओर से क्या कार्य किए गए उनका भी ब्यौरा दे रहे हैं।
Read More:छठे चरण के मतदान के बीच धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती,वोटिंग में धांधली का लगाया आरोप
मैं विपक्षियों को अपना दुश्मन नहीं मानता-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि,वो विपक्षियों को भी अपना दुश्मन नहीं मानते हैं बल्कि उनसे भी कुछ सीखना चाहते हैं और मिलकर काम करने की भावना में विश्वास रखते हैं.पीएम मोदी ने कहा देश में 60-70 साल तक विपक्षी दल का शासन रहा है उन्होंने भी जो अच्छे काम किए मैं उनसे भी आज सीखने की भावना रखता हूं।पीएम मोदी ने कहा,अगर विपक्ष में कुछ अनुभवी और समझदार लोग हैं जो मुझे कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है मैं उनके अनुभवों को सुनने के लिए तैयार हूं।
Read More:रोड पर अश्लील हरकत करने वाला कपल गिरफ्तार,अब कान पकड़कर मांग रहे माफी
“संसद भवन मेरी कोई पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है”
पीएम मोदी ने नए बने संसद भवन को लेकर कहा कि,देश में भव्य नया संसद भवन बना है और उसमें विपक्ष का कोई नेता अगर एक पौधा लगाए तो मुझे खुशी होगी.ये मेरी कोई पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है देश के 140 करोड़ लोगों का ये अधिकार है कि,कुछ न कुछ देकर देश को आगे बढ़ाएं।पीएम मोदी ने कहा,वो विपक्ष को कोई टक्कर,कोई चुनौती नहीं देना चाहते बल्कि देश के विकास को पुरानी सोच से आगे बढ़ाना चाहते हैं देश तरक्की करे दुनिया में भारत विश्व गुरु बने इसके लिए देश के हित में जो कार्य किए जा सकते हैं वो करना जारी रखा जाए मेरी ऐसी सोच है।
Read More:छठे चरण की वोटिंग से पहले AAP ने दिल्ली के LG पर लगाए बड़े आरोप
देश को पुरानी मानसिकता से छुटकारा दिलाना चाहता हूं-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में बताया मैं पुरानी मानसिकता से छुटकारा पाना चाहता हूं और मैं 18वीं सदी में बनी परंपराओं और कानूनों से 21वीं सदी में भारत के भविष्य का निर्माण नहीं कर सकता.मैं देश में सुधार,प्रदर्शन और परिवर्तन के जरिए देश में बदलाव लाना चाहता हूं।