Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया.जहां पीएम मोदी ने एक बार फिर तमाम विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लेते हुए कांग्रेस को समस्याओं की जननी बताया है.पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने से पहले श्री राजा राजेश्वर स्वामी मंदिर भी पहुंचे जहां उन्होंने पूजन-दर्शन किए।
Read more : दुनियाभर से कोवीशील्ड कंपनी वापस मंगा रही अपनी वैक्सीन,बताया ये कारण..
इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है.अभी चौथे चरण का चुनाव बाकी है….जनता के आशीर्वाद से भाजपा और एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है.पीएम मोदी ने कहा,यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है.कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई…बीआरएस का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।
Read more : हैदराबाद में बारिश का कहर,निर्माणाधीन अपार्टमेंट की दीवार ढहने से 7 लोगों की हुई मौत
एक वोट ने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया-PM
तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है.आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया.आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया….जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की,आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।पीएम मोदी ने कहा,मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया है सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता था लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था और इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति हमारे प्रति आपके प्यार और समर्थन का प्रमाण है।
Read more : Kerala में West Nile Fever का खतरा, क्या मच्छर से फैलने वाली ये खतरनाक बीमारी?
“कांग्रेस समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है”
पीएम मोदी ने कहा,तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया.कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया,कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया…कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है…..भाजपा ‘राष्ट्र-प्रथम’ के सिद्धांत पर चलती है लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर चलती है…कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार द्वारा,परिवार के लिए हैं.ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।
Read more : Air India की 70 से ज्यादा फ्लाइट आज कैंसिल,बड़ी तादाद में छुट्टी पर क्रू मेंबर..
“कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा,परिवार प्रथम की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया.भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है.ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.बीआरएस वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी.ये आए दिन हंगामा भी करते थे,इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।
राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेकर पीएम मोदी ने कहा,पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे 5 उद्योगपति ‘अंबानी’, ‘अडानी’ लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है?