पहले पुतिन और अब वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ दिखी PM Modi की स्ट्रांग बॉन्डिंग,रूस-यूक्रेन जंग को लेकर कही कई बातें

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हुआ, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई थीं. यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की यात्रा की है. इस ऐतिहासिक मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और युद्ध के समाधान के लिए शांति का संदेश लेकर आए.

Read More:PAK vs BAN Test: Mohammad Rizwan का शानदार शतक और बेहतरीन कैच,171 रन बनाकर रहे नाबाद

मानवीय दृष्टिकोण पर दिया जोर

बताते चले कि पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान उन बच्चों की सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त किया, जो युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे हुए थे. उन्होंने कहा, “मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि मुझे ऐसी परिस्थिति में यूक्रेन आना पड़ेगा. जो बच्चे उस दौरान यहां फंसे हुए थे, उन्हें बाहर निकालने में जो प्रयास आपने किए, उसके लिए मेरी तरफ से और सभी देशवासियों की तरफ से आपको धन्यवाद. हमारी भूमिका हमेशा से मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित रही है, और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो भी मानवीय सहायता की आवश्यकता होगी, भारत आपके साथ खड़ा है.”

शांति का संदेश और भारत की भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शांति और अहिंसा की भारतीय परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा, “हम बुद्ध और गांधी की धरती से हैं, और पहले दिन से हमारा पक्ष शांति का रहा है. मैं यहां शांति का संदेश लेकर आया हूं. जब मैंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की, तो मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है। किसी भी समस्या का समाधान युद्ध से नहीं निकलता है.” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत शांति के हर प्रयास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा और यूक्रेन-रूस संघर्ष के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.

Read More: SEBI के एक्शन के बाद Anil Ambani की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरु

यूक्रेन-भारत संबंधों का नया अध्याय

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस मुलाकात को भारत-यूक्रेन संबंधों के लिए ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, “आज भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. भारत का कोई प्रधानमंत्री पहली बार यूक्रेन आया है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है. कल आपका राष्ट्रीय दिवस है, और हम आपको इसके लिए बधाई देते हैं। हम यूक्रेन में शांति, सुख, और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.”

संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “आप और यूक्रेन के लोग भी जानते हैं कि भारत का शांति प्रयासों में सक्रिय योगदान रहा है. हमारा दृष्टिकोण हमेशा लोगों पर केंद्रित रहा है। मैं आपको और विश्व समुदाय को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है, और हम इसका समर्थन करते हैं.”

Read More: नहीं थम रहे यौन शोषण के मामले,Delhi में मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी ने रुस दौरे का जिक्र किया

बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस अवसर पर अपने रूस दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले, जब मैं इसके समर्थन में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है. पिछले दिनों, जब मैं एक बैठक के लिए रूस गया था, तो मैंने वहां भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान कभी भी रणभूमि में नहीं होता है.”

Read More: केंद्र सरकार ने 156 FDC दवाओं पर लगाया प्रतिबंध, जानिए अब कौन सी दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं होंगी

Share This Article
Exit mobile version