Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.पीएम मोदी एक दिन में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का 140 करोड़ लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए पीएम मोदी दिन-रात राष्ट्र सेवा में लगे हैं.पीएम मोदी ने आज सबसे पहले देवभूमि में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उनको सुनने वालों की भारी भीड़ मौजूद थी.इस दौरान हर तरफ केवल मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी.उत्तराखंड के ऋषिकेश की जनसभा में एक पल तो ऐसा भी आया जब पीएम मोदी को अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए भीड़ को थोड़ा शोर कम करने के लिए कहना पड़ा।
read more: Anil Ambani को SC से लगा तगड़ा झटका,चुकाने होंगे 8000 करोड़
“जिन्होंने भ्रष्टाचार किया उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा”
उत्तराखंड के ऋषिकेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के करौली में जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को राज्य की सभी सीटें जिताने की अपील की.पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा,ये लोग मोदी को कितनी गालियां दे दें लेकिन जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा…ये मोदी की गारंटी है.पीएम मोदी ने कहा,करौली-धौलपुर की ये धरती भक्ति और शक्ति की धरती है,ये उस बृज का क्षेत्र है जहां की रज भी सर पर धारण करते हैं यहां आपका ये आर्शीवाद देश के लिए बड़ा संदेश है…4 जून को क्या परिणाम होगा वो आज करौली में साफ दिख रहा है।
PM मोदी ने बताया कांग्रेस का महापाप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,करौली बता रहा है…4 जून 400 पार.पूरा राजस्थान कह रहा है…फिर एक बार मोदी सरकार.2024 का लोकसभा चुनाव, कौन सांसद बनेगा या कौन नहीं बन सकता है, इसके लिए नहीं है,ये चुनाव विकसित भारत को नई ऊर्जा देने का चुनाव है.समस्याओं के आगे कांग्रेस ने हाथ खड़े कर दिए,कांग्रेस दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन मोदी ने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा,आज मैं आपको कांग्रेस का महापाप बताता हूं जो उन्होंने राजस्थान के सम्मान और पहचान के साथ खिलवाड़ किया था.कांग्रेस ने राजस्थान में तुष्टिकरण का खेल खेला.ये वो धरती है, जो मदन मोहन जी के विग्रह के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हो गई,उसी धरती पर कांग्रेस मंदिरों को गिराने के लिए तैयार हो गई…..यहां राम मंदिर की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी हुई,जिस धौलपुर ने भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे उसी राम मंदिर पर कांग्रेस के लोग कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं?
कांग्रेस का इतिहास ही नहीं उसके इरादे भी खतरनाक हैं-PM
पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत इंडिया अलायंस में शामिल सभी दलों को अपने निशाने पर लिया और जमकर हमला बोला उन्होंने कहा,इनकी साथी पार्टी सनातन को नष्ट करने की बात करते हैं और कांग्रेस वाले मौन खड़े रहते हैं.इस बार जब 19 तारीख को वोट देने जाएं तो बटन ऐसे दबाइए ताकि पापियों को सजा देने का संतोष मिले।पीएम ने कहा,कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि,कश्मीर से 370 हट गया तो इसमें राजस्थान का क्या वास्ता?
मैं उन्हें जवाब देता हूं, कांग्रेस नेता समझ लें कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता है। राजस्थान के बलिदानी वीर शहीदों के घर जाकर पूछो कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता….इस मिट्टी के शहीदों की समाधियां तुम्हे बताएंगी कि राजस्थान का कश्मीर से क्या वास्ता लोग राणा प्रताप की धरती से पूछते हैं कि कश्मीर से बाकी देश का क्या वास्ता?ये वही कांग्रेस है जिसने कच्चातिवु टापू श्रीलंका को दे दिया…इनके नेता बेशर्मी से कहते हैं कि वहां कोई रहता है क्या…कोई नहीं रहता तो क्या उसे आप दे देंगे.देश का एक खाली हिस्सा सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं.पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस का इतिहास ही नहीं बल्कि इसके इरादे भी खतरनाक हैं।
read more: ‘अगर कभी सत्ता में आ भी गए तो 370 को हाथ मत लगाना’Amit Shah की चेतावनी