शंखनाद के साथ शुरू हुआ PM Modi का रोड शो,सड़क के दोनों ओर से हो रही फूलों की बारिश

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi in Patna Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां एवं जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज पटना में भव्य रोड शो कर रहे। जहां जन समुद्र उमड़ पड़ा।बिहार के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे पर जमा हो गई है। सभी लोग पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे हैं। लोग शंख बजा रहे हैं।वहीं पीएम के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, रविशंकर प्रसाद भी रथ पर सवार हैं। यह रोड शो कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा।

Read more : बाराबंकी में गरजे अखिलेश, बोले- झूठी गारंटी देने वालों की जनता बजा देगी घंटी”

पीएम मोदी के लिए उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पटना में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सड़कों के दोनों तरफ भारी भीड़ है। सिर्फ मोदी और मोदी के जयकारे लग रहे हैं। कुछ ही मिनटों में पीएम मोदी भट्टाचार्य रोड से शो की शुरुआत बस करने ही वाले हैं। भट्टाचार्य मोड़ पर मंत्रोच्चार शुरू हो गया है। नीतीश कुमार वहां मौजूद हैं। पीएम नीतीश कुमार के साथ और अन्य बाकी नेताओं के साथ रोड शो के लिए निकलेंगे।

Read more : नकली सोना देकर रुपये ठगने वाले अरेस्ट,ओड़िशा से धरे गए तीन आरोपी..

रथ पर सवार हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी पटना के भट्टाचार्या मोड़ पर रोड शो में शामिल हो चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतर कर रथ पर सवार हुए। उनके साथ रथ पर सीएम नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद और सम्राट चौधरी हैं। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं।

Read more : बाराबंकी में गरजे अखिलेश, बोले- झूठी गारंटी देने वालों की जनता बजा देगी घंटी”

इन इलाकों से गुजरेगा पीएम का रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएगा। इस जरिए पीएम मोदी जनता का अभिवादन करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

Read more : स्कूलों के बाद अब 2 अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

चप्पे चप्पे पर सुरक्षा से चाक-चौबंद इंतजाम

पीएम मोदी के आने से पहले भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं इलाके में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। पूरा इलाका भगवामय हो चुका है। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। इधर, बिहार पुलिस के करीब 3000 जवान पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा से चाक-चौबंद इंतजाम हैं।

Share This Article
Exit mobile version