पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण आज, लोगों के साथ अपने विचार करेंगे साझा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mann Ki Baat: हर महिने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ होता हैं। जिसके जरिए पीएम पूरे देशवासियों को संबोधित करते हैं। आज पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का 107वां एपिसोड हैं, जिसे 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा। आज कई खास चीजों पर चर्चा होगी।

read more: जहरीली हवा ने लोगों की सांस पर लगा दिया वायु प्रदूषण का पहरा

दिव्यांगजन भी ये कार्यक्रम सुनेंगे

आज पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के एमपी मीडिया सेंटर में दिव्यांगजन भी ये कार्यक्रम सुनेंगे, जिनके साथ नेता भी मौजूद रहेंगे। ‘मन की बात’ कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन, और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) एप पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल्स पर भी इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाएगा। इस प्रसारण के हिंदी प्रसारण खत्म होने के बाद इस प्रोग्राम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण होगा।

प्रतिमाएं कबाड़ से बनी

पीएम मोदी ने अपने पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और गुजरात के अंबाजी मंदिर में बनीं मूर्तियों के बारे में चर्चा की थी। पीएम मोदी मूर्तियों की खासियात को बताते हुए कहा था कि ये प्रतिमाएं कबाड़ से बनी हैं।

त्योहारी सीजन की शुभकामनाएं भी दीं

साथ ही उन्होंने त्योहारी सीजन की शुभकामनाएं भी दीं थी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नागरिक देश में किसी भी जगह यात्रा करे तो लोकल प्रोडक्ट ही खरीदें। पीएम ने स्थानीय कारीगरों का समर्थन करने का आग्रह करते हुए लोगों से त्योहारी सीजन के बाद भी ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों में निवेश जारी रखने को कहा।

BIHAR : जातीय गणना के विरोध में वैश्य समाज ने दिया धरना, गणना के विरोध में बोले BJP MLA पवन जायसवाल
Share This Article
Exit mobile version