PM Modi Namibia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज नामीबिया के विंडहोक पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।नामीबिया के राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली और भारत के किसी प्रधानमंत्री की तीसरी नामीबिया यात्रा है।
Read more: Rattanindia Power Share Price: रतनइंडिया पावर शेयर में अचानक हलचल! निवेशक को मिल सकता है बड़ा फायदा?
नामीबिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

इस यात्रा के दौरान नामीबिया के साथ आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा,स्वास्थ्य और औषधि निर्माण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर समझौते होने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में नामीबिया में हैं।उनका वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया।इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पीएम मोदी के साथ संवाद किया साथ ही लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
भारतीय समुदाय के लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों का हाथ हिलाकर स्वागत किया। पीएम से मिलकर भारतीय समुदाय उत्साह और उल्लास से लबरेज दिखाई दिया।नामीबिया में कई भारतीयों ने पीएम मोदी को उनका चित्र भेंट किया।अपनी यात्रा के दौरान,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।पीएम मोदी नामीबिया के संस्थापक पिता और पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे। उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है।प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की पुनरावृत्ति है।
ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति से की मुलाकात

इससे पहले ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा की मुलाकात हुई थी इस दौरान दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने अपने-अपने देश में अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया है।विदेश मंत्रालय में सचिव पी. कुमारन ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने अपनी अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया है।पी. कुमारन ने ब्राज़ीलिया में कहा कि,प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान,सर्वोत्तम कार्यशैली और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।